पैसा रखें तैयार- अगले 2 महीने में मिलेगा ताबड़तोड़ कमाई का मौका! एक के बाद एक आएंगे 24 IPO, यहां देखें लिस्ट
Upcoming IPOs: निवेशकों के लिए प्राइमरी मार्केट बाजार में जबरदस्त एक्शन दिखने वाला है. अगले 2 महीनों में IPOs की बौछार लगने वाली है. अगर प्राइमरी बाजार के अपडेट पर नजर डालें तो आने वाले 2 महीने में 24 से ज्यादा कंपनियों के IPO लाने की उम्मीद है.
Upcoming IPOs: लोकसभा चुनाव नतीजों और नई सरकार के गठन के बाद बाजार में अब अगला फोकस मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले पूर्ण बजट पर रहने वाला है. ट्रिगर के तौर पर बाजार की नजर यहां रहेगी, लेकिन निवेशकों के लिए प्राइमरी मार्केट बाजार में जबरदस्त एक्शन दिखने वाला है. अगले 2 महीनों में IPOs की बौछार लगने वाली है. अगर प्राइमरी बाजार के अपडेट पर नजर डालें तो आने वाले 2 महीने में 24 से ज्यादा कंपनियों के IPO लाने की उम्मीद है. ये कंपनियां IPO के जरिए 30,000 करोड़ बाजार से जुटाएंगी. मोदी सरकार की वापसी से बाजार में निवेशकों का भरोसा लौटा है.
कौन सी कंपनियां लाएंगी IPO?
Name Issue size (Cr)
Ola Electric 7250
Afcons Infrastructure 7000
Emcure Pharma 5000
Waaree Energies 3000
One Mobikwik Systems 1500
Asirwad Microfin 1500
Allied Blender 1500
Stanley Lifestyles 1200
Shiva Pharmachem 900
Bansal Wires 745
IPO बाजार में तगड़ा एक्शन
अगले हफ्ते DEE पाइपिंग का 418 करोड़ का IPO खुलेगा. लगभग 35 से ज्यादा कंपनियों को SEBI से IPO के लिए मंजूरी का इंतजार है, इससे बाजार से 50,000 करोड़ रुपये का फंड जुटाने का लक्ष्य बनेगा.
H1CY23 VS H1CY24
TRENDING NOW
H1CY23 में 9 कंपनिया ने बाजार से 8070 करोड़ जुटाए
H1CY24 में अब तक 30 कंपनियों ने 28200 करोड़ जुटाए
2023 में कुल 57 कंपनियों 49400Cr के लगभग IPO से फण्ड रेज किया था
BSE IPO इंडेक्स ने 2023 के पहले हाफ में 5% का रिटर्न दिया था, लेकिन 2024 में इस अवधि में आईपीओ इंडेक्स से 17% रिटर्न मिल चुका है.
01:04 PM IST