Upcoming IPO: Medi Assist Healthcare ने IPO के लिए फिर से Sebi के पास जमा किए पेपर, जानिए पूरी डीटेल
Medi Assist IPO: इससे पहले कंपनी ने मई, 2021 में आईपीओ के लिए Sebi के पास दस्तावेज का ड्राफ्ट दाखिल किया था, लेकिन कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) के कारण बाजार की बिगड़ी स्थिति को देखते हुए बाद में अपनी योजना बदल दी थी.
(File Image)
(File Image)
Medi Assist IPO: मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज (Medi Assist Healthcare Services) ने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के माध्यम से फंड जुटाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास नए सिरे से शुरुआती दस्तावेज जमा कराए हैं. आईपीओ के लिए कंपनी का यह दूसरा प्रयास है. इससे पहले कंपनी ने मई, 2021 में आईपीओ के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (Sebi) के पास दस्तावेज का ड्राफ्ट दाखिल किया था, लेकिन कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) के कारण बाजार की बिगड़ी स्थिति को देखते हुए बाद में अपनी योजना बदल दी थी.
IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल
शुक्रवार को दाखिल दस्तावेजों के अनुसार, मेडी असिस्ट (Medi Assist) का 2.8 करोड़ शेयर का आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) पर आधारित होगा. इसके तहत कंपनी के प्रोमोटर्स और मौजूदा शेयरधारक बिक्री के लिए शेयर रखेंगे.
ये भी पढ़ें- मुर्गी की ये टॉप 5 नस्लें बना देगी मालामाल, बरसेगा पैसा
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
ओएफएस में शेयर बेचने वालों में विक्रम जीत सिंह चटवाल, मेडिमैटर हेल्थ मैनेजमेंट, बेसेमर इंडिया कैपिटल होल्डिंग्स -2 लिमिटेड, बेसेमर हेल्थ कैपिटल एलएलसी और इन्वेस्टकॉर्प प्राइवेट इक्विटी फंड-1 शामिल हैं. हालांकि, यह इश्यू पूरी तरह से ओएफएस पर आधारित है, इसलिए कंपनी को कोई आय प्राप्त नहीं होगी और सारा पैसा शेयर बेचने वाले शेयरधारकों के पास चला जाएगा.
क्या करती है कंपनी
बेंगलुरु स्थित मेडी असिस्ट (Medi Assist) एक हेल्थ टेक्नोलॉडजी कंपनी है. यह एम्प्लॉयर्स, रिटेल मेम्बर्स और पब्लिक हेल्थ स्कीम्स में हेल्थ बेनिफिट्स प्रदान करती है. आईपीओ पर कंपनी को सलाह देने के लिए एक्सिस कैपिटल (Axis Capital), नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट (Nuvama Wealth Management), आईआईएफएल सिक्योरिटीज (IIFL Securities) और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स (SBI Capital Markets)को मर्चेंट बैंकर के रूप में नियुक्त किया गया है. कंपनी के इक्विटी शेयर बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर लिस्ट होंगे.
ये भी पढ़ें- नकली बीज बेचने वाले सावधान! रबी फसलों के हाइब्रिड बीज की होगी जांच, सैंपल फेल होने पर कार्रवाई
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:53 PM IST