Upcoming IPO: 27 सितंबर से खुल रहे हैं ये 4 आईपीओ, यहां जानें प्राइस बैंड और क्या है क्लोजिंग डेट
Upcoming IPO: आज से 3 कंपनियां अपना आईपीओ शेयर बाजार में लेकर आ रही हैं और एक कंपनी ओएफएस के जरिए पैसा जुटाने वाली है. यहां जानिए इन कंपनियों के बारे में पूरी डीटेल.
Upcoming IPO: बाजार में मुनाफा कमाने के लिए आप शेयर खरीद सकते हैं, शेयरों की ट्रेडिंग कर सकते हैं. लेकिन इसके अलावा आप आईपीओ खुलने का इंतजार कर सकते हैं. कई बार आईपीओ में लिस्टिंग के दौरान निवेशकों को दमदार मुनाफा हो सकता है लेकिन कई बार आईपीओ में पैसा लगाना निवेशकों की बड़ी गलती भी हो सकती है. ऐसे में किस आईपीओ में पैसा लगाएं और कहां लिस्टिंग गेन का फायदा उठा सकते हैं, इसके लिए तो आप मार्केट एक्सपर्ट की राय ले सकते हैं, लेकिन यहां हम आपको उन कंपनियों की डीटेल दे रहे हैं, जो आज शेयर बाजार (Share Market) में अपना आईपीओ लेकर आने वाली हैं. 27 सितंबर को 3 कंपनियों अपना आईपीओ लेकर आने वाली हैं और एक कंपनी ओएफएस यानी कि ऑफर फॉर सेल (Offer For Sale) लेकर आने वाली है.
Indong Tea Company Ltd. IPO
ये कंपनी चाय के बिजनेस में है और कंपनी का आईपीओ आज से खुलने वाला है और 29 सितंबर को इसकी क्लोजिंग डेट है. इसके अलावा कंपनी का ऑफर प्राइस यानी कि प्राइस बैंड 26 रुपए बताया जा रहा है और इसका इश्यू साइज 6.83 करोड़ रुपए है.
Cyber Media Research & Services Ltd
ये कंपनी आज से अपना OFS यानी कि ऑफर फॉर सेल लेकर आ रही है. इसका ऑफर प्राइस 171-180 रुपए के बीच तय किया गया है और इसकी क्लोजिंग डेट 29 सितंबर है. इस ओएफएस का इश्यू साइज 14.04 करोड़ रुपए है.
Concord Control Systems Ltd
TRENDING NOW
ये कंपनी भी मार्केट में अपना आईपीओ लेकर आने वाली है. कंपनी का आईपीओ 27 सितंबर से खुलेगा और 29 सितंबर तक यहां पैसा लगाने का टाइम मिलेगा. इसका इश्यू साइज 53-55 रुपए के बीच में बताया जा रहा है और इसका इश्यू साइज 8.32 करोड़ रुपए है.
Cargotrans Maritime Ltd
ये कंपनी भी 27 सितंबर यानी आज से अपना आईपीओ (IPO) लेकर आने वाली है. इसका प्राइस बैंड 45 रुपए है, जबकि इसकी क्लोजिंग डेट 29 सितंबर 2022 है. इसका इश्यू साइज 4.86 करोड़ रुपए बताया जा रहा है.
इस साल आएंगे कितने IPO?
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई (BSE) पर मिली जानकारी के मुताबिक, इस साल शेयर बाजार (Share Market) में 53 आईपीओ बाजार में उतरने वाले हैं. जिसमें से 19 आईपीओ बीएसई मेन बोर्ड पर लिस्ट होंगे और 34 आईपीओ बीएसई एसएमई सेगमेंट में लिस्ट होंगे.
(डिसक्लेमर: किसी भी शेयर या आईपीओ में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहाकार से सलाह जरूर लें. इस आर्टिकल में सिर्फ जानकारी दी गई है. ज़ी बिज़नेस किसी भी शेयर या आईपीओ में सीधे निवेश की सलाह नहीं देता)
08:33 AM IST