Upcoming IPO: आज ये 2 कंपनियां ला रही हैं अपना आईपीओ, 30 सितंबर है लास्ट डेट, यहां जानें प्राइस बैंड
Upcoming IPO: SME सेक्टर की 2 कंपनियां हैं, जो आज अपना आईपीओ लेकर आ रही हैं. ये कंपनियां हैं Silicon Rental Solutions Ltd और Lloyds Luxuries Ltd.
Upcoming IPO: शेयर बाजार में खुद को लिस्ट कराने और पूंजी जुटाने के लिहाज से कंपनी अपनी आईपीओ लेकर आती है. आईपीओ यानी कि इनीशिएल पब्लिक ऑफर. इस दौरान कंपनी पहली बार शेयर बाजार (Share Market) में लिस्ट होती है और निवेशकों के जरिए पूंजी जुटाती है. ताकि अपनी कर्ज कम कर सके या फिर बिजनेस का एक्सपेंशन कर सके. ऐसी ही SME सेक्टर की 2 कंपनियां हैं, जो आज अपना आईपीओ लेकर आ रही हैं. ये कंपनियां हैं Silicon Rental Solutions Ltd और Lloyds Luxuries Ltd. हालांकि इनमें से एक कंपनी का आईपीओ आज यानी कि 28 सितंबर को ही बंद हो जाएगा. अगर आप भी शेयर बाजार में नए IPOs की तलाश में हैं तो यहां जान लें कि आज किन-किन कंपनियों के आईपीओ खुल रहे हैं और उनकी क्लोजिंग डेट क्या है और साथ में कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड क्या रखा है.
Silicon Rental Solut IPO
ये एक रेंटल कंपनी है, जो कि लैपटॉप और कम्प्यूटर जैसे प्रोडक्ट्स को रेंट पर देती है. ये कंपनी आज शेयर बाजार में अपना IPO लेकर आने वाली है. हालांकि कंपनी का आईपीओ आज ही बंद हो जाएगा. इसका ऑफर प्राइस 78 रुपए बताया गया है और इसका इश्यू साइज 10.05 करोड़ रुपए तय किया गया है.
Lloyds Luxuries Ltd IPO
ये कंपनी भी आज से अपना आईपीओ लेकर आने वाली है. कंपनी ने 28 सितंबर से आईपीओ लाने की घोषणा की है और ये आईपीओ 30 सितंबर यानी कि अगले 2 दिन के लिए और खुलेगा. इस आईपीओ का ऑफर प्राइस 40 रुपए तय किया गया है और इसका इश्यू साइज 24 करोड़ रुपए बताया गया है.
इस साल आएंगे कितने IPO?
TRENDING NOW
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई (BSE) पर मिली जानकारी के मुताबिक, इस साल शेयर बाजार (Share Market) में 53 आईपीओ बाजार में उतरने वाले हैं. जिसमें से 19 आईपीओ बीएसई मेन बोर्ड पर लिस्ट होंगे और 34 आईपीओ बीएसई एसएमई सेगमेंट में लिस्ट होंगे.
(डिसक्लेमर: किसी भी शेयर या आईपीओ में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहाकार से सलाह जरूर लें. इस आर्टिकल में सिर्फ जानकारी दी गई है. ज़ी बिज़नेस किसी भी शेयर या आईपीओ में सीधे निवेश की सलाह नहीं देता)
08:50 AM IST