Uniparts IPO Listing Today: यूनिपार्ट्स आईपीओ की फ्लैट लिस्टिंग, अनिल सिंघवी ने बताया आगे क्या करें निवेशक
Uniparts IPO Listing Today: आज शेयर बाजार में कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग हो चुकी है और अब निवेशक इस कंपनी के शेयरों में भी अपना पैसा लगा सकते हैं.
Uniparts IPO Listing Today: इंजीनियर्ड सिस्टम्स मैन्यूफैक्चर कंपनी यूनिपार्ट्स की आज यानी सोमवार (12 दिसंबर) को शेयर बाजार में लिस्टिंग हो गई है. आज के ट्रेडिंग सेशन में यूनिपार्ट्स की लिस्टिंग सुस्त यानी फ्लैट हुई है. हालांकि लिस्टिंग के समय निवेशकों को यहां मुनाफा कमाने का मौका नहीं मिला क्योंकि कंपनी के शेयर इश्यू प्राइस से डिस्काउंट पर लिस्ट हुए हैं. BSE यानी कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर यूनिपार्ट्स के शेयरों की लिस्टिंग 575 रुपए के लेवल पर हुई, जबकि कंपनी ने आईपीओ में इश्यू प्राइस 577 रुपए का तय किया था. इसके अलावा NSE यानी कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी के शेयर 575 रुपए के लेवल पर लिस्ट हुए. ऐसे में निवेशकों को लिस्टिंग गेन (Listing Gain) का तो फायदा नहीं मिला लेकिन ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी का मानना है कि 25 गुना सब्सक्रिप्शन होने के बाद कंपनी के शेयर डिस्काउंट पर लिस्ट होना थोड़ा सरप्राइज करता है.
#IPOListing#UnipartsIndia की लिस्टिंग...
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 12, 2022
➡️BSE पर ₹575 पर लिस्ट, इश्यू प्राइस ₹577/Sh
➡️NSE पर ₹575 पर लिस्ट, इश्यू प्राइस ₹577/Sh
देखिए #ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/gglDjl9xZ4 pic.twitter.com/zbVv5J74N7
आगे क्या करें निवेशक, अनिल सिंघवी ने बताया SL
अनिल सिंघवी का कहना है कि 25 गुना आईपीओ भरने के बाद भी कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग डिस्काउंट पर हुई, ये बात थोड़ी चौंकाने वाली है. हालांकि आगे चलकर ये शेयर निवेशकों की झोली भर दे, इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. अब जिन निवेशकों ने इस आईपीओ में पैसा लगाया था, उन्हें आगे क्या करना चाहिए, इस पर अनिल सिंघवी ने अपनी राय दी है.
इस लेवल पर स्टॉप लॉस लगाएं निवेशक
हालांकि अनिल सिंघवी ने इस कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग प्राइस की रेंज 605-620 रुपए के बीच रखी थी. आईपीओ के दौरान ये 25 गुना से ज्यादा सब्सक्राइव हुआ था और कंपनी ने इश्यू प्राइस 577 रुपए तय किया था. अनिल सिंघवी ने बताया कि आजकल के दौर पर आईपीओ का सब्सक्रिप्शन पॉजिटिव होने के बाद भी कई बार लिस्टिंग बहुत जबरदस्त नहीं होती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ऐसे में निवेशकों ने अगर इस शेयर में पैसा लगाया है तो शॉर्ट टर्म इन्वेस्टर्स यहां 577 रुपए का स्टॉप लॉस लगा सकते हैं. हालांकि इस आईपीओ की लिस्टिंग डिस्काउंट के साथ हुई है. अनिल सिंघवी ने कहा कि इस शेयर में मीडियम से लॉन्ग टर्म के इन्वेस्टर्स बने रह सकते हैं.
IPO को मिला था जबरदस्त रिस्पांस
एक्सचेंज पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक IPO में रिटेल हिस्सेदारी 4.63 गुना, QIBs के लिए रिजर्व हिस्सेदारी 67.14 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) का हिस्सा 17.86 गुना भरा था. IPO में QIBs के लिए 50 फीसदी तक शेयर रिजर्व थे. रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी और NII के लिए 15 फीसदी शेयर रिजर्व थे. IPO में प्रति शेयर 548 से 577 रुपए का प्राइस बैंड फिक्स किया गया था.
25 देशों में कंपनी की मौजूदगी
DRHP के मुताबिक IPO के बुकरनिंग लीड मैनेजर्स में Axis Capital, DAM Capital Advisors और JM Financial शामिल रहे. Uniparts India इंजीनियर्ड सिस्टम एंड सॉल्युशंस की ग्लोबल कंपनी है. इसकी मौजूदगी 25 देशों में है.
10:31 AM IST