निवेश का मौका! आने वाले हैं इन 2 कंपनियों के IPO, SEBI ने दिखाई हरी झंडी, नोट कर लें पूरी डिटेल
Upcoming IPO: TVS Supply Chain Solutions IPO से मिली रकम का इस्तेमाल कर्ज भुगतान के लिए करेगी. इसके अलावा TVS LI UK और TVS SCS Singapore के लिए करेगी.
Upcoming IPO: धमाकेदार लिस्टिंग के चलते निवेशकों को तगड़ा मुनाफा हो रहा. ideaforge Tech, Ciyent DLM, Utkarch SFB ने लिस्टिंग डे पर ही निवेशकों की रकम को लगभग डबल कर दी. ऐसे में निवेशकों में IPO को लेकर काफी उत्साह है. साथ ही बाजार में रिकॉर्डतोड़ रैली देखने को मिल रही है. इसे देखते हुए कंपनियां लगातार IPO लॉन्च कर रही. बता दें कि मार्केट रेगुलेटर SEBI ने आज 2 कंपनियों के IPO को मंजूरी दी है.
TVS Supply Chain Solutions IPO
SEBI से TVS Supply Chain Solutions के IPO के मंजूरी मिली है. कंपनी IPO में 750 करोड़ रुपए के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करेगी. साथ ही ऑफर फॉर सेल (OFS) में प्रोमोटर्स और मौजूदा निवेशक 2 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे.
OFS में प्रोमोटर हिस्सा करेंगे बिक्री
OFS में Omega TC Holdings Pte. Ltd, Tata Capital Financial Services Ltd, Mahogany Singapore Company Pte. Ltd, TVS Motor Company Limited, Kotak Special Situations Fund, Andrew Jones, Ramalingam Shankar, Ethirajan Balaji, Dinesh Narayan और Sargunaraj Ravichandran अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे.
फंड का इस्तेमाल कहां होगा?
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
TVS Supply Chain Solutions IPO से मिली रकम का इस्तेमाल कर्ज भुगतान के लिए करेगी. इसके अलावा सब्सिडियरी TVS LI UK और TVS SCS Singapore के लिए करेगी. साथ ही सामान्य कॉरपोरेट कार्यों पर खर्च होगा.
Pyramid Technoplast IPO
मार्केट रेगुलेटर SEBI ने एक और कंपनी Pyramid Technoplast के IPO को भी मंजूरी दी है. कंपनी 55 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी होंगे. साथ ही ऑफर फॉर सेल यानी OFS में प्रोमोटर्स हिस्सा बिक्री करेंगे. इसके तहत 37,20,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री होंगे. इक्विटी शेयरों के लिए 10 रुपए की फेस वैल्यू फिक्स की गई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:05 PM IST