छोटे IPO ने कराई अच्छी कमाई, भर-भरकर लगे थे पैसे, प्रीमियम पर हुआ लिस्ट; आगे क्या करें?
Shree Tirupati Balajee Agro Trading के 170 करोड़ के आईपीओ में प्राइस बैंड 78-83 रुपये प्रति शेयर रखा गया था. इसके मुकाबले कंपनी का शेयर 12% के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है. BSE पर ये 92.90 रुपये के लेवल पर लिस्ट हुआ और NSE पर इसकी लिस्टिंग 90 रुपये पर लिस्टिंग हुई.
Shree Tirupati Balajee IPO Listing: आईपीओ मार्केट में जबरदस्त एक्शन दिखाई दे रहा है. हर दूसरे दिन या तो कोई आईपीओ खुलता है या लिस्ट होता है और सब्सक्रिप्शन भी भर-भरकर आ रहे हैं. खासकर रिटेल निवेशकों की ओर से. ऐसा ही एक छोटे साइज का आईपीओ आज बाजार में लिस्ट हुआ है. Shree Tirupati Balajee Agro Trading के 170 करोड़ के आईपीओ में प्राइस बैंड 78-83 रुपये प्रति शेयर रखा गया था. इसके मुकाबले कंपनी का शेयर 12% के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है. BSE पर ये 92.90 रुपये के लेवल पर लिस्ट हुआ और NSE पर इसकी लिस्टिंग 90 रुपये पर लिस्टिंग हुई. शेयर आईपीओ के साइज के चलते अभी 10 दिनों के लिए T2T सेगमेंट में रहेगा और इसपर 5% का ही सर्किट रहेगा.
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि शॉर्ट टर्म के निवेशकों को इसपर 85 रुपये का स्टॉपलॉस रखकर चलना है. इसपर 5% का अपर सर्किट रहेगा. अभी ये 10 दिनों तक ट्रेड टू ट्रेड का सेगमेंट रहेगा, ऐसे में शेयर के मूवमेंट का अंदाजा सही नहीं होगा. यानी जिसके पास डिलीवरी है, वो ही बेच पाएंगे. जिन्होंने लिस्टिंग के लिए पैसे लगाए थे, उनका बनाएंगे. बाकी जो लोग खरीदना चाहते हैं, उन्हें डिलीवरी लेनी होगी और ट्रेंडिंग रेंज 5 पर्सेंट की ही रहेगी.
Shree Tirupati Balajee IPO Details
श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को सोमवार को बोली को कुल 124.74 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, करीब 170 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को 1,43,08,000 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 1,78,48,29,420 शेयरों के लिए बोलियां मिली थी. गैर-संस्थागत निवेशकों के कोटे को 210.12 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 150.87 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी को 73.22 गुना बोलियां मिलीं.
TRENDING NOW
श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी के आरंभिक सार्वजनिक पेशकश कोबोली के पहले दिन 6.36 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड ने अपनी आरंभिक शेयर बिक्री के लिए 78-83 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया था. आईपीओ में 1.47 करोड़ इक्विटी शेयरों का नया निर्गम और बिनोद कुमार अग्रवाल द्वारा 56.90 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल था. नए शेयरों की बिक्री से प्राप्त राशि का उपयोग कर्ज भुगतान, सहायक कंपनियों में निवेश, पूंजी आवश्यकताओं का समर्थन करने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.
बता दें कि Shree Tirupati Balajee अक्टूबर 2001 में शुरू हुई थी और नवंबर 2023 में पब्लिक लिमिटेड कंपनी बनी थी. कंपनी फ्लेक्सिबल इंटरमीडिएट बल्क कंटेनर्स और दूसरे इंडस्ट्रियल पैकेजिंग प्रोडक्ट्स बनाती और देश-विदेश में बेचती है. साथ ही केमिकल, एग्रीकेमिकल, फूड, माइनिंग, वेस्ट डिस्पोजल, एग्री, ल्युब्रिकेंट्स और एडिबल ऑयल इंडस्ट्री को बल्क पैकेजिंग सॉल्यूशंस देती है. कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में इंडस्ट्रियल और कंज्यूमर पैकेजिंग सॉल्यूशंस शामिल हैं. इसके मध्य प्रदेश के इंदौर में 5 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं.
10:04 AM IST