IPO को मंजूरी देने के मामले में सख्त हुआ SEBI, बाजार नियामक ने 6 कंपनियों के ड्राफ्ट प्रोपोजल्स वापस किए
पेटीएम के आईपीओ की असफलता के बाद बाजार नियामक सेबी प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO- Initial Public Offering) को मंजूरी देते वक्त सतर्कता बरत रहा है. सेबी (SEBI) ने दो महीनों में होटल चेन ओयो (OYO) का संचालन करने वाली ओरावेल स्टेज सहित 6 कंपनियों की विवरण पुस्तिका को वापस कर दिया है.
IPO को मंजूरी देने के मामले में सख्त हुआ SEBI, बाजार नियामक ने 6 कंपनियों के ड्राफ्ट प्रोपोजल्स वापस किए (Reuters)
IPO को मंजूरी देने के मामले में सख्त हुआ SEBI, बाजार नियामक ने 6 कंपनियों के ड्राफ्ट प्रोपोजल्स वापस किए (Reuters)
पेटीएम के आईपीओ की असफलता के बाद बाजार नियामक सेबी प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO- Initial Public Offering) को मंजूरी देते वक्त सतर्कता बरत रहा है. सेबी (SEBI) ने दो महीनों में होटल चेन ओयो (OYO) का संचालन करने वाली ओरावेल स्टेज सहित 6 कंपनियों की विवरण पुस्तिका को वापस कर दिया है. इन कंपनियों को कुछ जरूरी बदलावों के साथ अपनी विवरण पुस्तिका (रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस- डीआरएचपी) को फिर से दाखिल करने के लिए कहा गया है.
ओयो के अलावा इन कंपनियों के ड्राफ्ट प्रोपोजल्स हुए वापस
ओयो के अलावा जिन कंपनियों के ड्राफ्ट प्रोपोजल्स को सेबी ने वापस किया है, उनमें गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड, कनाडा स्थित फेयरफैक्स ग्रुप समर्थित एक फर्म, घरेलू मोबाइल विनिर्माता लावा इंटरनेशनल, बी2बी (कंपनियों के बीच) भुगतान और सेवा प्रदाता पेमेट इंडिया, फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक इंडिया और एकीकृत सेवा कंपनी बीवीजी इंडिया शामिल हैं. सेबी के आंकड़ों के विश्लेषण से ये जानकारी मिली.
आईपीओ के जरिए 12,500 करोड़ रुपये जुटाने का था प्लान
इन 6 कंपनियों ने सितंबर 2021 और मई 2022 के बीच सेबी के पास आईपीओ के कागजात दाखिल किए थे और जनवरी-मार्च (10 मार्च तक) के दौरान उनके कागजात वापस कर दिए गए थे. ये कंपनियां मिलकर कम से कम 12,500 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद कर रही थीं. कुछ बेहद चर्चित आईपीओ में निवेशकों के पैसे गंवाने के बाद सेबी निर्गम को लेकर सख्त हो गया है. प्राइमडेटाबेस डॉट कॉम के आंकड़ों के अनुसार बाजार नियामक ने 2022 में आईपीओ को मंजूरी देने में औसतन 115 दिन का समय लिया.
भारी नुकसान के बाद सेबी ने कड़े किए मानदंड
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, ''पेटीएम, जोमैटो और नायका जैसी नए जमाने की डिजिटल कंपनियों के लिस्ट होने के बाद निवेशकों को भारी नुकसान हुआ. इसके चलते सेबी ने आईपीओ के लिए मंजूरी मानदंडों को कड़ा कर दिया है. निवेशकों के हित में यह स्वागत योग्य फैसला है.''
भाषा इनपुट्स के साथ
06:03 PM IST