Rubicon Research Share Price: IPO लिस्टिंग पर निवेशकों ने की जबरदस्त कमाई, हर शेयर पर 27% का मुनाफा- आगे क्या करें? 

Rubicon Research Share Price: IPO मार्केट में इस हफ्ते पहले से ही पॉजिटिव सेंटिमेंट बना हुआ है, और इन दोनों लिस्टिंग्स से निवेशकों का उत्साह और बढ़ सकता है. Rubicon के शानदार सब्सक्रिप्शन और Canara Robeco की भरोसेमंद फंड मैनेजमेंट प्रोफाइल के चलते एक्सचेंज पर पहले घंटे में ही इन स्टॉक्स में मजबूत ट्रेडिंग वॉल्यूम की उम्मीद है.
Rubicon Research Share Price: IPO लिस्टिंग पर निवेशकों ने की जबरदस्त कमाई, हर शेयर पर 27% का मुनाफा- आगे क्या करें? 

Rubicon Research Share Price: गुरुवार को IPO मार्केट में बड़ी हलचल देखने को मिली, क्योंकि दो बड़ी कंपनियों Rubicon Research और Canara Robeco Asset Management Company (AMC) के आईपीओ की लिस्टिंग आज स्टॉक एक्सचेंज पर हुई. दोनों इश्यूज को निवेशकों से जोरदार प्रतिक्रिया मिली थी.

Rubicon Research: जबरदस्त सब्सक्रिप्शन, दमदार लिस्टिंग

फार्मा रिसर्च और डेवलपमेंट कंपनी Rubicon Research के IPO को निवेशकों ने भारी समर्थन दिया. यह इश्यू ₹485 प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर आया था और ₹1,377.5 करोड़ का था (जिसमें ₹500 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹877.5 करोड़ का ऑफर फॉर सेल शामिल था). इसका IPO BSE पर 27.86% प्रीमियम के साथ BSE पर 620.10 रुपये पर लिस्ट हुआ.

Add Zee Business as a Preferred Source

इश्यू को कुल 103.9 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जिसमें रिटेल इनवेस्टर्स का हिस्सा 35.4x, नॉन-इंस्टिट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का 97.6x और QIB का 130.2x रहा. यह इस साल के सबसे ज़्यादा सब्सक्राइब्ड IPOs में से एक है.

अनिल सिंघवी की Rubicon Research पर क्या है राय?

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि Rubicon Research का IPO शानदार रिस्पॉन्स वाला इश्यू रहा है. सब्सक्रिप्शन नंबर बेहद स्ट्रॉन्ग हैं, जिससे लिस्टिंग डे पर निवेशकों के लिए मुनाफे के अच्छे मौके बनते हैं. हमारी राय में स्टॉक की लिस्टिंग ₹600-625 के बीच हो सकती है, जो इश्यू प्राइस ₹485 के मुकाबले बढ़त दिखाएगी. शॉर्ट टर्म निवेशक अगर लिस्टिंग के बाद बने रहें, तो स्टॉपलॉस ₹575 के नीचे रखें ताकि गेन सुरक्षित रह सके. वहीं, जिनका नजरिया लंबा है, वे इसे होल्ड कर सकते हैं.

Rubicon का बिजनेस मॉडल फार्मास्युटिकल फॉर्मुलेशन, डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग पर आधारित है. इसके पास मजबूत ग्लोबल क्लाइंट बेस है और अमेरिका समेत कई प्रमुख बाजारों में इसकी मौजूदगी है. कंपनी का फोकस नए प्रोडक्ट्स और रिसर्च कैपेबिलिटी बढ़ाने पर है, जिससे आने वाले समय में ग्रोथ की संभावनाएं मजबूत बनी हुई हैं.

Canara Robeco AMC: स्थिर बिजनेस, निवेशकों की लंबी दौड़ वाली पसंद

दूसरी तरफ, Canara Robeco Asset Management Company (AMC) का IPO भी बाजार में अच्छा प्रदर्शन कर गया. यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत ₹1,326.1 करोड़ का था. इश्यू प्राइस ₹266 प्रति शेयर तय किया गया था, और इसे कुल 9.7 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. इसमें रिटेल कैटेगरी 1.9x, NII 6.4x और QIB 5.9x भरा. Canara Robeco का आईपीओ BSE पर 5.36% प्रीमियम के साथ 280.25 पर लिस्ट हुआ.

अनिल सिंघवी की Canara Robeco AMC पर क्या है राय?

मार्केट गुरु ने कहा कि Canara Robeco AMC को निवेशकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. हमने रिस्क लेने वाले लॉन्ग टर्म इनवेस्टर्स को इसमें अप्लाई करने की सलाह दी थी. अब लिस्टिंग डे पर स्टॉक ₹275-285 के दायरे में खुल सकता है, जो इश्यू प्राइस ₹266 से कुछ प्रीमियम दिखाएगा. शॉर्ट टर्म इनवेस्टर्स ₹266 के नीचे स्टॉपलॉस रख सकते हैं, जबकि लॉन्ग टर्म इनवेस्टर्स इसे होल्ड करके चलें.

Canara Robeco AMC भारत की सबसे पुरानी म्यूचुअल फंड मैनेजमेंट कंपनियों में से एक है और इसका ट्रैक रिकॉर्ड स्थिर रिटर्न और रिस्क मैनेजमेंट के लिए जाना जाता है. इसके पास मजबूत वितरण नेटवर्क और अनुभवी प्रबंधन टीम है, जो आने वाले समय में मार्केट शेयर बढ़ाने में अहम भूमिका निभा सकती है.

RECOMMENDED

तूलिका कुशवाहा

तूलिका कुशवाहा

Assistant News Editor

Tulika Kushwaha is a business journalist at Zee Business Digital, with over 8 years of experience in the industry. She has previously w

...Read More