IPO मार्केट में बरस रहा पैसा! कुछ ही घंटों में पूरा भरा ज्वैलरी कंपनी का आईपीओ, अप्लाई करें?
PN Gadgil Jewellers IPO: रिटेल ज्वैलरी कंपनी का IPO 10 सितंबर को खुला है और और 12 सितंबर को बंद होगा. कंपनी ने अपने 1,100 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 456-480 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है.
(Image: www.pngjewellers.com)
(Image: www.pngjewellers.com)
PN Gadgil Jewellers IPO: आईपीओ मार्केट में जबरदस्त हलचल हो रही है. अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो आप भी IPO Buzz से अछूते नहीं रह गए होंगे. लगातार नए IPOs की एंट्री हो रही है और दमदार लिस्टिंग भी हो रही है. यहां तक कि हम ये भी देख सकते हैं कि इधर जितने भी आईपीओ आ रहे हैं, उनको भर-भरकर सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है. ऐसा ही एक और आईपीओ आज खुला है, जो खुलते ही कुछ घंटों में पूरा भर गया है.
रिटेल ज्वैलरी कंपनी PN Gadgil Jewellers का IPO (आरंभिक सार्वजनिक निर्गम) 10 सितंबर को खुला है और और 12 सितंबर को बंद होगा. कंपनी ने अपने 1,100 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 456-480 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है. NSE के आंकड़ों के मुताबिक, इस आईपीओ को दोपहर 2 बजे तक 1.16 गुना बार सब्सक्राइब किया जा चुका था. रिटेल कैटेगरी में इसे 1.67 गुना, NIIs कैटेगरी में 1.53 गुना बार सब्सक्रिप्शन मिला था. इसके 1 लॉट साइज में 31 शेयर हैं. 1100 करोड़ के इशू साइज में 250 करोड़ का OFS और 850 करोड़ का फ्रेश इशू है.
कंपनी ने 9 सितंबर को ₹480 के भाव पर एंकर निवेशकों से ₹330 करोड़ जुटाए थे, जिनमें HDFC Mutual Funds, Nippon Life India Fund, Mirae Asset Funds, Invesco Funds, Societe Generale और Citigroup वगैरह का नाम शामिल है.
PN Gadgil Jewellers IPO में अप्लाई करें या नहीं?
TRENDING NOW
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इस रिटेल ज्वैलरी कंपनी के आईपीओ में निवेश करने को कहा है. उन्होंने कहा कि इसमें लिस्टिंग गेन के लिए तो पैसा लगाना ही चाहिए, लॉन्ग टर्म के लिहाज से भी पैसा लगाना चाहिए. उन्होंने कहा कि कंपनी के पास मजबूत प्रमोटर्स का बैकग्राउंड है. महाराष्ट्र में मजबूत मौजूदगी है. इनका फाइनेंशियल ट्रैक रिकॉर्ड भी अच्छा है. वैल्युएशंस तर्कसंगत हैं. एक-दो निगेटिव बातें हो सकती हैं जैसे कि इनका ज्यादा फोकस महाराष्ट्र में ही है और इन्हें विस्तार के लिए बड़ी पूंजी की जरूरत होगी.
PN Gadgil Jewellers IPO Details
खुदरा आभूषण शृंखला PN Gadgil Jewellers Ltd. ने कंपनी ने कहा कि वह इससे प्राप्त राशि का उपयोग विस्तार योजनाओं और कर्ज भुगतान के लिए करेगी. कंपनी ने घोषणा की कि आईपीओ सार्वजनिक बिक्री के लिए 10 सितंबर को खुलेगा और 12 सितंबर को बंद होगा. महाराष्ट्र स्थित कंपनी का आईपीओ 850 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों के नए निर्गम और प्रवर्तक एसवीजी बिजनेस ट्रस्ट द्वारा 250 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है. वर्तमान में, एसवीजी बिजनेस ट्रस्ट के पास पी एन गाडगिल ज्वेलर्स में 99.9 प्रतिशत हिस्सेदारी है. ब्रोकरेज कंपनियों ने आईपीओ के बाद कंपनी का बाजार पूंजीकरण (Market Cap) 6,500 करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान लगाया है.
02:27 PM IST