- अब हर किसान बनेगा लखपति! ये खेती नहीं, बल्कि 'सोना उगलने' वाला है तारीका, सरकार भी दे रही है फुल मदद
- YouTube कभी नहीं बताता अपना ये सीक्रेट, जान गए तो हर महीने नहीं... हर रोज होगी लाखों की इनकम!
- BIS का बड़ा फैसला! अब 9 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी की भी होगी हॉलमार्किंग, जानें 10 ग्राम Gold का क्या होगा रेट
- PF बैलेंस चेक करना है और EPFO की वेबसाइट कर रही परेशान? ये ऐप कर देगा सारी मुश्किल आसान
- रॉकेट स्पीड में बनेंगे 'अमीर', लेकिन ₹1 करोड़ का रिटायरमेंट फंड कैसे बनाएं? 30 या 40 की उम्र में शुरू करने वालों के लिए ये रहा सबसे स्मार्ट तरीका
Kalpataru Limited IPO: अकाउंट में पड़े हैं ₹14,904 और लगाना है पैसा, तो Anil Singhvi से जान लें पूरी स्टोरी
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Jun 24, 2025 10:33 AM IST
Kalpataru Limited IPO: Kalpataru Limited का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) आज 24 जून को खुल चुका है और यह 26 जून तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. कंपनी ने ₹387-₹414 प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. एक लॉट में 36 शेयर होंगे, यानी निवेश की न्यूनतम राशि लगभग ₹14,904 होगी. यह इश्यू पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है, जिसकी कुल राशि ₹1,590 करोड़ है. कंपनी का इश्यू पोस्ट-इश्यू वैल्यूएशन पर ₹8,524 करोड़ के मार्केट कैप का संकेत देता है. IPO का उद्देश्य मुख्यतः कर्ज चुकाने का है.
1/7
क्या करती है कंपनी?

Kalpataru Limited एक एकीकृत रियल एस्टेट विकास कंपनी है, जो अब तक 120 प्रोजेक्ट पूरे कर चुकी है, जिनका कुल विकसित क्षेत्र 25.87 मिलियन वर्ग फुट है. इसका मुख्य ध्यान मिड-इनकम, प्रीमियम और लक्जरी सेगमेंट के रेजिडेंशियल, कमर्शियल और रिटेल प्रोजेक्ट्स पर है. कंपनी की मजबूत मौजूदगी मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन में है. Kalpataru को Kalpataru Group का सहयोग प्राप्त है, जिसका अनुभव EPC, लॉजिस्टिक्स और इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्रों में है. ग्रुप की उपस्थिति 75 देशों में और 29,000 से अधिक कर्मचारी हैं.
2/7
कैसी है कंपनी की वित्तीय स्थिति?

9 महीने (FY25) में कंपनी का रेवेन्यू ₹1,625 करोड़ रहा. इस अवधि में नेट प्रॉफिट सिर्फ ₹8.6 करोड़ रहा, जो कि कम माना जा रहा है. 31 दिसंबर 2024 तक कंपनी की कुल संपत्ति ₹15,562 करोड़ थी. IPO के बाद कंपनी पर कुल शुद्ध कर्ज करीब ₹8,000 करोड़ रहेगा, लेकिन मैनेजमेंट का दावा है कि डेब्ट-इक्विटी रेश्यो 2 से नीचे आ जाएगा.
TRENDING NOW

अब आज तो नहीं... सोमवार को सुबह 9 बजकर 15 मिनट से इन 6 शेयरों में शुरू होगी 'धनवर्षा'! जेफरीज ने दिया है टारगेट

गुरुग्राम में ये है 'अरबपतियों की गली'!यहां जमीन नहीं आसमान में बन रहे हैं 'महल'! पेंटहाउस भी इनके आगे फीके
3/7
प्रमोटर्स घटा रहे हैं शेयरहोल्डिंग

प्रमोटर समूह में मोफतराज पी. मुनोत और पराग मुनोत शामिल हैं. IPO से पहले प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 100% थी जो IPO के बाद घटकर 81.35% रह जाएगी. IPO से पहले कंपनी ने ₹708 करोड़ की राशि एंकर निवेशकों से जुटाई है. इनमें GIC Singapore, Bain Capital, SBI Mutual Fund, ICICI Prudential, और SBI General Insurance जैसे बड़े नाम शामिल हैं, जो IPO में भरोसे का संकेत हैं.
4/7
Kalpataru Ltd IPO में पैसा लगाएं या नहीं?

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का मानना है कि Kalpataru का IPO लंबी अवधि के निवेशकों के लिए सही है. वे इसे कम से कम दो साल की निवेश दृष्टि से लेने की सलाह देते हैं. उन्होंने इसके पॉजिटिव्स बताए हैं. Kalpataru की मजबूत ब्रांड वैल्यू और अनुभवी प्रमोटर हैं. 55 साल का रियल एस्टेट अनुभव है. कंपनी ने Promoter CCD को ₹517.25 पर इक्विटी में बदला, जो कि IPO प्राइस ₹414 से ऊपर है. कंपनी की डेब्ट रिडक्शन पर फोकस है. अगले 6–12 महीने में कई प्रोजेक्ट्स लॉन्च होने की योजना है. पोस्ट IPO हाई प्रमोटर होल्डिंग से मार्केट में भरोसा बढ़ेगा.
5/7
Kalpataru Ltd IPO में पैसा लगाएं या नहीं?

6/7
Kalpataru IPO

7/7
Kalpataru Limited IPO

Kalpataru Limited का IPO उन निवेशकों के लिए बेहतर अवसर हो सकता है, जो लंबी अवधि का नजरिया रखते हैं और रियल एस्टेट क्षेत्र की संभावनाओं पर विश्वास करते हैं. हालांकि, उच्च कर्ज और लाभ में गिरावट कुछ जोखिम जरूर हैं, लेकिन ब्रांड, प्रमोटर की प्रतिबद्धता और प्रोजेक्ट पाइपलाइन से उम्मीदें ज़रूर बनती हैं. निवेश से पहले रिस्क देख लें और अगर आप दो साल का धैर्य रख सकते हैं तो Kalpataru IPO आपके पोर्टफोलियो के लिए मजबूत विकल्प बन सकता है.
recommended PHOTOS

अब आज तो नहीं... सोमवार को सुबह 9 बजकर 15 मिनट से इन 6 शेयरों में शुरू होगी 'धनवर्षा'! जेफरीज ने दिया है टारगेट

गुरुग्राम में ये है 'अरबपतियों की गली'!यहां जमीन नहीं आसमान में बन रहे हैं 'महल'! पेंटहाउस भी इनके आगे फीके
