Muthoot Microfin IPO Allotment Status: शेयर मिला या नहीं? फटाफट ऐसे करें चेक
Muthoot Microfin IPO Allotment Status: शेयर 26 दिसंबर को एक्सचेंज पर लिस्ट होगा. इससे पहले पब्लिक इश्यू को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला, जोकि अंतिम दिन 12.30 गुना भर कर बंद हुआ. बता दें कि कंपनी ने 960 करोड़ रुपए जुटाने के लिए IPO लॉन्च किया था.
Muthoot Microfin IPO Allotment Status: महिलाओं को छोटे लोन देने वाली कंपनी Muthoot Microfin के IPO में अगर आपने भी पैसा लगाया है, तो शेयर अलॉटमेंट हो गया है. शेयर 26 दिसंबर को एक्सचेंज पर लिस्ट होगा. इससे पहले पब्लिक इश्यू को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला, जोकि अंतिम दिन 12.30 गुना भर कर बंद हुआ. बता दें कि कंपनी ने 960 करोड़ रुपए जुटाने के लिए IPO लॉन्च किया था.
Muthoot Microfin IPO Subscription Status
कैटेगरी सब्सक्राइब (रिजर्व हिस्सा)
QIBs 18.35 गुना
NIIs 13.87 गुना
रिटेल 8 गुना
कुल 12.30 गुना
How to check Muthoot Microfin IPO allotment status
BSE की वेबसाइट पर 5 स्टेप में चेक करें
Step 1: BSE की ऑफिशियल वेबसाइट bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं
Step 2: इश्यू टाइप के तहत 'Equity' को सेलेक्ट करें
Step 3: 'Issue Name' चुनें, फिर अप्लीकेशन नंबर भरें या फिर PAN डीटेल्स दें
Step 4: 'I'm not a robot' पर क्लिक करें और सबमिट करें.
अब Muthoot Microfin IPO अप्लीकेशन में आपके स्टेटस की डीटेल्स आ जाएगी
Muthoot Microfin IPO
- तारीख: 18 से 20 दिसंबर
- इश्यू प्राइस : ₹291/शेयर
- लॉट साइज: 51 शेयर
- इश्यू साइज: 960 करोड़ रुपए
- सब्सक्रिप्शन: 12.30 गुना
Muthoot Microfin का कारोबार
TRENDING NOW
Muthoot Pappachan Group की कंपनी है, जोकि महिला ग्राहकों को छोटे लोन देती है. कंपनी का फोकस देश के रूरल एरिया पर है. 10 जून 1997 को तिरुवनंतपुरम, केरल में 'मुथूट डेट मैनेजमेंट सर्विसेज' के नाम से शुरू हुई. 19 मार्च 2002 को नाम बदलकर 'मुथूट फिनकॉर्प' हुआ. 31 मार्च'23 तक ग्रॉस लोन पोर्टफोलियो के मामले में देश की पांचवी सबसे बड़ी NBFC-MFI है. कंपनी प्रोमोटर्स में Thomas John Muthoot, Thomas Muthoot, Thomas George Muthoot, Preethi John Muthoot, Remmy Thomas, Nina George और Muthoot Fincorp शामिल हैं.
09:41 AM IST