बजाज हाउसिंग IPO के शोर-शराबे के बीच चुपचाप लिस्ट हुईं ये 2 कंपनियां, जानें कहां पहुंचे शेयर के भाव
IPO Listings: आज KROSS, Tolins Tyres के स्टॉक भी स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुए हैं और इनकी एंट्री बिल्कुल फ्लैट रही.
IPO Listings: सोमवार, 16 सितंबर का दिन प्राइमरी मार्केट के लिए काफी खास रहा, क्योंकि आज बहुचर्चित Bajaj Housing Finance का IPO लिस्ट हुआ है. कंपनी के शेयर 114% के प्रीमियम पर 150 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए. 68-70 रुपये के इशू प्राइस का ये स्टॉक लिस्ट होते ही मल्टीबैगर बन गया और निवेशकों के पैसे डबल कर दिए. हालांकि, इसके शोर-शराबे के बीच दो और कंपनियों की लिस्टिंग हुई है. आज KROSS, Tolins Tyres के स्टॉक भी स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हुए हैं और इनकी एंट्री बिल्कुल फ्लैट रही.
KROSS का इशू प्राइस 240 रुपये था. इसके मुकाबले इसका शेयर BSE और NSE पर 240 पर ही लिस्ट हुआ है. उधर, Tolins Tyres का इशू प्राइस 226 रुपये था और इसकी लिस्टिंग BSE पर 226 रुपये और NSE पर 227 रुपये पर लिस्ट हुआ है. सुबह 11:25 के आसपास KROSS का शेयर 7% की तेजी के साथ 256 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, Tolins Tyres का शेयर 5% की तेजी के साथ 239 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.
KROSS Limited IPO Details
वाहन कलपुर्जा विनिर्माता क्रॉस लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 16.81 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. शुरुआती शेयर बिक्री में रखे गए 1,53,50,877 शेयरों के मुकाबले 25,80,21,618 शेयरों के लिए बोलियां लगाई गईं. पात्र संस्थागत खरीदारों के खंड को 23.32 गुना अभिदान मिला जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 22.24 गुना अभिदान मिला. खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों की श्रेणी को 10.76 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. क्रॉस लिमिटेड ने एंकर (बड़े) निवेशकों से 150 करोड़ रुपये जुटाए थे. जमशेदपुर स्थित कंपनी के आईपीओ में 250 करोड़ रुपये के नए निर्गम और प्रवर्तकों की तरफ से 250 करोड़ रुपये तक के मौजूदा शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल था.
Tolins Tyres IPO Details
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
टायर बनाने वाली कंपनी टॉलिन्स टायर्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 23.87 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. कंपनी की शुरुआती शेयर बिक्री में 74,88,372 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 17,87,61,066 शेयरों के लिए बोलियां मिली थीं. गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 27.41 गुना सब्सक्रिप्शन मिला जबकि पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 25.42 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला. खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के हिस्से को 21.47 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. टॉलिन्स टायर्स लिमिटेड ने एंकर निवेशकों से 69 करोड़ रुपये जुटाए थे. आईपीओ के लिए 215-226 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया था. केरल स्थित कंपनी की आरंभिक शेयर बिक्री 200 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों के नए निर्गम और 30 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन था.
11:33 AM IST