पैसे रखें तैयार, एक और NBFC ला रही है IPO; जानें प्राइस बैंड व अन्य डीटेल
IPO News: NBFC मनबा फाइनेंस का आईपीओ 23 सितंबर को खुलेगा. इस इश्यू में कंपनी पूरी तरह फ्रेश इश्यू जारी करेगी.
Manba Finance IPO
Manba Finance IPO
IPO News: गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (NBFC) मनबा फाइनेंस लिमिटेड ने 151 करोड़ रुपये के IPO के लिए 114-120 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. कंपनी ने बुधवार को घोषणा की कि उसका IPO 23 सितंबर को खुलेगा और 25 सितंबर को बंद होगा. मनबा फाइनेंस के आईपीओ पूरी तरह 1.26 करोड़ फ्रेश इश्यू होगा और अपर प्राइस बैंड पर इसकी वैल्यू 151 करोड़ रुपये बैठती है.
महाराष्ट्र स्थित मनबा फाइनेंस में प्रमोटर की 100 फीसदी हिस्सेदारी है. कंपनी इश्यू से जुटाई रकम का इस्तेमाल भविष्य की कैपिटल जरूरतों को पूरा करने, लेडिंग और सामान्य कॉर्पोरेट मकसद के लिए कैपिटल बेस को बढ़ाने के लिए करेगी.
रिटेल निवेशकों के लिए 35% रिजर्व
कंपनी का कहना है कि इश्यू साइज का आधा क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व है. जबकि रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी और शेयर 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए होगा. निवेशक मिनिमम 125 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. इसके बाद 125 इक्विटी शेयर्स के मल्टीपल में पैसे लगा सकते हैं.
क्या है कंपनी का बिजनेस
TRENDING NOW
मनबा फाइनेंस ऑटो लोन, यूज्ड कार्स, स्माल बिजनेस लोन और पर्सनल लोन के लिए फाइनेंशियल सॉल्यूशंस उपलब्ध कराता है. यह अभी छह राज्यों - महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में 66 स्थानों पर काम करता है. वित्त वर्ष 2024 में इसका एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) बढ़कर 936.85 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2022 में 495.82 करोड़ रुपये थ. इसमें 37.5 फीसदी की सीएजीआर थी.
कैसी है कंपनी का फाइनेंशियल हालत
वित्तीय वर्ष 2023-24 में मनबा फाइनेंस का मुनाफा 89.5 फीसदी बढ़कर 31.41 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष 16.58 करोड़ रुपये था. इसके अलावा, वित्त वर्ष 2024 के दौरान रेवेन्यू 133.32 करोड़ रुपये से 44 फीसदी बढ़कर 191.58 करोड़ रुपये हो गया. हेम सिक्योरिटीज इस इश्यू का एकलौता लीड मैनेजर है.
02:56 PM IST