IPO Alert: पैसा रखें तैयार! अगले हफ्ते से खुल रहा है इस कंपनी का आईपीओ, जानें प्राइस बैंड समेत जरूरी डीटेल्स
IPO Alert: आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए प्रति शेयर 340 से 360 रुपए का मूल्य दायरा तय किया है. कंपनी ने इस आईपीओ मुंबई स्थित कंपनी का आईपीओ 18 दिसंबर को खुलेगा और 20 दिसंबर को बंद होगा.
IPO Alert: प्राइमरी मार्केट के जरिए बाजार में एंट्री करने के लिए एक और कंपनी तैयार है. सूरज एस्टेट डेवलपर्स बहुत जल्द शेयर बाजार में एंट्री लेने वाली है. इस आईपीओ के जरिए कंपनी शेयर बाजार में एंट्री लेगी. जिसके बाद रिटेल इन्वेस्टर इस कंपनी के शेयर में पैसा लगा सकते हैं और शेयरहोल्डर्स बन सकते हैं. कंपनी ने इस आईपीओ (IPO) के लिए प्राइस बैंड भी तय कर दिया है. आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए प्रति शेयर 340 से 360 रुपए का मूल्य दायरा तय किया है. कंपनी ने इस आईपीओ मुंबई स्थित कंपनी का आईपीओ 18 दिसंबर को खुलेगा और 20 दिसंबर को बंद होगा. कंपनी का आईपीओ पूरी तरह से 400 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर का है.
IPO में नहीं होगा कोई ओएफएस
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबित इस आईपीओ में कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) नहीं है. आईपीओ से जुटाई गई राशि का इस्तेमाल कंपनी और उसकी अनुषंगी कंपनियों एकॉर्ड एस्टेट्स तथा आइकॉनिक प्रॉपर्टी डेवलपर्स द्वारा लिए गए ऋण के भुगतान और भूमि अधिग्रहण के लिए किया जाएगा. इसके अलावा एक हिस्से का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट कार्यों के लिए भी किया जाएगा.
आज से खुला DOMS Industries IPO
आज से शेयर बाजार में एक और आईपीओ खुला है. स्टेशनरी और आर्ट प्रोडक्ट डिजाइन, डेवलप और मैन्युफैक्चर करने वाली कंपनी ने IPO के लिए 10 रुपए के फेस वैल्यू पर 750-790 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड फिक्स किया है. निवेशकों को एक लॉट में 18 शेयर मिलेंगे. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने IPO पर बुलिश राय दी है.
TRENDING NOW
DOMS Industries IPO
- तारीख: 13-15 दिसंबर
- प्राइस बैंड: 750-790 रुपए
- लॉट साइज: 18 शेयर
- इश्यू साइज: 1200 करोड़ रुपए
- OFS: 850 करोड़ रुपए
- फ्रेश इश्यू: 350 करोड़ रुपए
- लिस्टिंग तारीख: 20 दिसंबर
05:17 PM IST