IPO Alert: बैंक में पैसा रखें तैयार! निवेश के लिए आज से खुल गया है इस स्मॉलकैप कंपनी का आईपीओ, जानिए प्राइस बैंड
IPO Alert: शेयर बाजार में एक और आईपीओ दस्तक दे चुका है. आईपीओ में पैसा लगाने के लिए आज से मौका खुल गया है और 6 जनवरी तक यहां पैसा लगा सकते हैं.
IPO Alert: नया साल आ चुका है और नए साल में नए आईपीओ आने की पूरी संभावना है. हाल ही में Mamaearth की पेरेंट कंपनी Honasa Consumer Ltd ने आईपीओ लाने की रेस में सेबी के पास DRHP पेपर्स फाइल किए थे. इसी सिलसिले में एक स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेज की कंपनी का भी आईपीओ (IPO) आज से खुल गया है. बता दें कि कंपनी का आईपीओ आज यानी कि 4 जून से खुल गया है और इस आईपीओ में 6 जनवरी तक पैसा लगा सकते हैं. इस कंपनी के आईपीओ में पैसा लगाना चाहते हैं तो 4-6 जनवरी के बीच निवेश कर सकते हैं. ये आईपीओ 6 जनवरी को बंद हो जाएगा, यानी कि 6 जनवरी के बाद इस आईपीओ में पैसा नहीं लगाया जा सकता.
Chaman Metallics IPO: क्या है प्राइस बैंड
कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 38 रुपए रखा है और इस आईपीओ के जरिए कंपनी 24.12 करोड़ रुपए जुटाने वाली है. IPO के जरिए कंपनी 63.72 लाख शेयरों को जारी करेगी और इन शेयरों में पैसा लगाने के लिए प्राइस बैंड (Price Band) 38 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कब लिस्ट होंगे कंपनी के शेयर
बता दें कि कंपनी के शेयर 11 जनवरी को अलॉट किए जाएंगे और 12 जनवरी को रिफंड की प्रोसेस होगी, यानी कि जिन निवेशकों को कंपनी के आईपीओ में बिड नहीं मिली, उनके पैसे रिफंड कर दिए जाएंगे. इसके अलावा जिन लोगों को शेयर अलॉट (Share Allotment) हो जाएंगे, उनके डीमैट खाते में ये 13 जनवरी को आ जाएंगे.
ये भी पढ़ें: Upcoming IPO in 2023: तैयार रखिए अकाउंट में पैसा, जल्द आने वाला है इस कंपनी का IPO- जानिए पूरी डीटेल्स
लिस्टिंग की बात करें तो कंपनी के शेयर 16 जनवरी को लिस्ट होंगे. ये शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट नहीं होंगे लेकिन नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के SME Segment पर लिस्ट होंगे. बता दें कि कंपनी इस आईपीओ (IPO) के जरिए 24.12 करोड़ रुपए जुटाने वाली है.
01:46 PM IST