INOX India IPO: कंपनी ने जारी किया प्राइस बैंड, जानिए कितने रुपये का होगा आईपीओ और कब खुल रहा है
हाल ही में आइनॉक्स इंडिया लिमिटेड (Inox India Ltd) ने IPO के जरिये फंड जुटाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (Sebi) के पास दस्तावेजों का ड्रॉफ्ट जमा कराया था. अब कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड तय कर दिया है.
हाल ही में आइनॉक्स इंडिया लिमिटेड (Inox India Ltd) ने IPO के जरिये फंड जुटाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी (Sebi) के पास दस्तावेजों का ड्रॉफ्ट जमा कराया था. अब कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड तय कर दिया है. यह आईपीओ 14 दिसंबर को खुलेगा और 18 दिसंबर को बंद होगा. वहीं एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 13 दिसंबर को खुलेगा. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 627 रुपये से लेकर 660 रुपये प्रति शेयर तक तय किया गया है.
Inox India IPO लॉट साइट
आईनॉक्स इंडिया के आईपीओ का लॉट साइज 22 शेयरों का होगा. रिटेल निवेशकों को एक लॉट की बोली लगाने के लिए 14,520 रुपये की बोली लगानी होगी. इस आईपीओ में निवेशक ज्यादा से ज्यादा 13 लॉट यानी 286 शेयरों के लिए बोली लगाई जा सकती है. आईपीओ में एक व्यक्ति की तरफ से कुल निवेश दो लाख रुपये से अधिक नहीं हो सकता.
पूरा ओएफएस है ये आईपीओ
आईनॉक्स इंडिया आईपीओ का इश्यू साइज करीब 1459.32 करोड़ रुपये रहेगा. यह आईपीओ पूरी तरह से ओएफएस यानी ऑफर फॉर सेल है. यानी इस आईपीओ से कंपनी जो पैसे जुटाएगी, वह सीधे प्रमोटर्स और निवेशकों को मिलेंगे, ना कि कंपनी को मिलेंगे. इस आईपीओ के तहत करीब 2.21 करोड़ शेयर निवेशकों की ओर से बेचे जाएंगे. इस ओएफएस में प्रमोटर सिद्धार्थ जैन, पवन कुमार जैन, नयनतारा जैन, इशिता जैन, मंजू जैन, लता रूंगटा, भारती शाह, कुमुद गंगवाल, सुमन अजमेरा और रजनी मोहट्टा अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं.
30 साल से ज्यादा का अनुभव
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आइनॉक्स इंडिया देश की प्रमुख क्रायोजेनिक टैंक मैन्युफैक्चरर्स में से एक है. इसके पास क्रायोजेनिक के लिए डिजाइन, इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग और इंस्टॉलेशन से संबंधित सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने का 30 साल से ज्यादा का अनुभव है. ICICI सिक्योरिटीज और एक्सिस कैपिटल इस इश्यू के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं.
11:11 AM IST