India Shelter Finance IPO: 13 दिसंबर से खुल रहा यह आईपीओ, जानिए निवेश की पूरी डीटेल
India Shelter Finance IPO: इंडिया शेल्टर फाइनेंस का आईपीओ 13 दिसंबर को निवेशकों के लिए खुल रहा है. 15 दिसंबर तक इसमें निवेश किया जा सकता है. आइए निवेश की पूरी डीटेल जानते हैं.
India Shelter Finance IPO: इंडिया शेल्टर फाइनेंस का आईपीओ 13 दिसंबर को खुल रहा है. निवेशकों के पास 15 दिसंबर तक इस आईपीओ में निवेश करने का मौका होगा. कंपनी ने इश्यू प्राइस 469-493 रुपए प्रति शेयर फिक्स किया है. एंकर यानी बड़े निवेशक 12 दिसंबर को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे. 30 शेयर का एक लॉट होगा जिसकी वैल्यु 14790 रुपए बनती है.
1200 करोड़ का है यह IPO
इस IPO का साइज 1200 करोड़ रुपए का है. इसमें 800 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू और 400 करोड़ रुपए की बिक्री पेशकश (OFS) शामिल है. कंपनी ने बताया कि 50% ऑफर QIB यानी क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स, 35% रीटेल निवेशकों के लिए और 15% HNI यानी हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स के लिए सुरक्षित रखा गया है.
30 शेयरों का लॉट
रीटेल निवेशक कम से कम 30 शेयर यानी एक लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं जिसकी वैल्यु 14790 रुपए बनती है. वे अधिकतम 13 लॉट यानी 390 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं जिसकी वैलंयु 192270 रुपए बनती है.
20 दिसंबर को होगी लिस्टिंग
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
13-15 दिसंबर के बीच आईपीओ खुल रहा है. 18 दिसंबर तक शेयर का अलॉटमेंट होगा. यह T+3 रूल के मुताबिक होगा. 19 दिसंबर को रिफंड का प्रोसेस शुरू होगा. 20 दिसंबर को लिस्टिंग होगी.
क्या करती है कंपनी?
India Shelter Finance एक हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है जिसकी स्थापना 1998 में की गई थी. यह कंपनी घर बनाने, रेनोवेशन, एक्सटेंशन जैसे कामों के लिए लोन देती है. इसके अलावा यह लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी बिजनेस में भी है. कंपनी 5-50 लाख का लोन 20 सालों तक के लिए ऑफर करती है.
08:21 AM IST