Upcoming IPO: IKIO लाइटिंग ने पब्लिक इश्यू के लिए SEBI को दिया आवेदन, जानिए क्या करती है कंपनी?
LED लाइटिंग सॉल्युशंस वाली कंपनी IKIO लाइटिंग ने मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास आवेदन भरा है. ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट्स (DRHP) के मुताबिक कंपनी फ्रेश इश्यू के जरिए 350 करोड़ रुपए के इक्विटी शेयर जारी करेगी.
इक्विटी बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद प्राइमरी मार्केट में हलचल तेज है. तेजी से बढ़ती इकोनॉमी में विस्तार और अन्य कॉरपोरेट जरूरतों के लिए कंपनी तेजी फंड जुटा रही हैं. नतीजतन, कंपनियां फंड जुटाने के लिए लगातार IPO ला रही हैं. इसके लिए मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास पब्लिक इश्यू के आवेदन की संख्या बढ़ रही हैं. इस कड़ी में IKIO लाइटिंग का भी नाम जुड़ गया है.
OFS में प्रोमोटर बेचेंगे शेयर
LED लाइटिंग सॉल्युशंस वाली कंपनी IKIO लाइटिंग ने मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास आवेदन भरा है. ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्ट्स (DRHP) के मुताबिक कंपनी फ्रेश इश्यू के जरिए 350 करोड़ रुपए के इक्विटी शेयर जारी करेगी. इसके अलावा ओपन फॉर सेल (OFS) में प्रोमोटर 75 लाख इक्विटी शेयर जारी करेंगे. प्रोमोटर्स में हरदीप सिंह और सुरमीत सिंह अपने शेयर जारी करेंगे.
IPO की रकम कहां इस्तेमाल होगी?
कंपनी IPO में जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कर्ज भुगतान और अन्य कार्यों में करेगी. DRHP के मुताबिक कर्ज भुगतान के लिए करीब 50 करोड़ रुपए का इस्तेमाल होगा. इसके अलावा सब्सिडियरी कंपनी IKIO Solutions के लिए इस्तेमाल होगा. इसके तहत उत्तर प्रदेश के नोएडा में IKIO Solutions के नए प्लांट के सेटअप के लिए 236.68 करोड़ का इस्तमाल किया जाएगा. बाकी रकम का इस्तेमाल सामान्य कॉरपोरेट कार्यों में होगा.
IKIO लाइटिंग क्या करती है?
TRENDING NOW
IKIO लाइटिंग एक LED लाइटिंग सॉल्युशंस बनाने वाली कंपनी है. यह प्रमुख रूप से ओरिजनल डिजाइन मैन्युफैक्चरर (ODM) है और ग्राहकों को प्राडक्ट्स का डिजाइन, डेवलप, मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई करती है. फिर कंपनी के ग्राहक इन प्रोडक्ट्स को अपने ब्रांड के नाम से बेचते हैं. IKIO लाइटिंग के 4 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स हैं. एक प्लांट SIDCUL हरिद्वार इंडस्ट्रियल पार्क में है, जबकि 3 प्लांट NCR एरिया में हैं.
FY22 में कंपनी का मजबूत प्रदर्शन
FY22 में कंपनी की आय 55 फीसदी बढ़कर 331.84 करोड़ रुपए रही, जोकि पिछले साल 213.45 करोड़ रुपए थी. हालांकि, PAT सालाना आधार पर 75.37 फीसदी बढ़कर 50.52 करोड़ रुपए रही. पब्लिक ऑफरिंग के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर है. IPO के बाद शेयर BSE और NSE दोनों एक्सचेंजों पर लिस्ट होगा.
03:50 PM IST