GPT Healthcare की धमाकेदार एंट्री, लिस्ट होते ही निवेशकों को हुआ मुनाफा, जानें स्टॉक प्राइस
GPT Healthcare IPO Listing: साल 2000 में हॉस्पिटल बिजनेस शुरू किया और नाम बदलकर GPT Healthcare Ltd किया. यह पूर्वी भारत की प्रमुख रीजनल कॉरपोरेट हेल्थकेयर कंपनियों में से एक है.
GPT Healthcare IPO Listing: शेयर बाजार में हेल्थकेयर सेक्टर की कंपनी GPT हेल्थकेयर की धमाकेदार एंट्री हुई. कमजोर बाजार में भी शेयर की प्रीमियम पर लिस्टिंग हुई है. शेयर BSE पर 16.15% के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ. शेयर एक्सचेंज पर 216.15 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ. NSE पर GPT Healthcare का शेयर 215 रुपए पर लिस्ट हुआ. जबकि इश्यू प्राइस 186 रुपए था. इससे पहले IPO को भी अच्छा रिस्पांस मिला था, जोकि 8.5 गुना भरकर बंद हुआ था.
GPT Healthcare IPO Subscription Status
कैटेगरी सब्सक्रिप्शन (गुना)
QIB 17.30
NII 11.02
रिटेल 2.44
कुल 8.52
GPT Healthcare IPO
TRENDING NOW
22 से 26 फरवरी तक खुला
इश्यू प्राइस: 186 रुपए
लॉट साइज: 80 शेयर
इश्यू साइज: 525.14 करोड़ रुपए
सब्सक्राइब: 8.52 गुना
GPT Healthcare कारोबार
GPT Healthcare की शुरुआत 1989 में 'Jibansatya Printing House Pvt Ltd' नाम से हुई. फिर 2000 में हॉस्पिटल बिजनेस शुरू किया और नाम बदलकर GPT Healthcare Ltd किया. यह पूर्वी भारत की प्रमुख रीजनल कॉरपोरेट हेल्थकेयर कंपनियों में से एक है. ILS ब्रांड के तहत मिड-साइज फुल सर्विस हॉस्पिटल चेन चलाती है.
GPT Healthcare के पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा में 561 बेड क्षमता वाले 4 फुल सर्विस मल्टीस्पेश्यालिटी हॉस्पिटल हैं. 91 फुल-टाइम कंसल्टेंट और 481 विजिटिंग कंसल्टेंट की टीम है. 35 से ज्यादा स्पेश्यालिटी और सुपर स्पेश्यालिटी सर्विसेज है. पूर्वी भारत के कम पहुंच वाले इलाकों में विस्तार पर फोकस है.
10:03 AM IST