Upcoming IPO: कल से खुल रहा है इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट का आईपीओ, 500 करोड़ रुपए जुटाने की है योजना
(डिसक्लेमर: किसी भी शेयर या आईपीओ में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहाकार से सलाह जरूर लें. इस आर्टिकल में सिर्फ जानकारी दी गई है. ज़ी बिज़नेस किसी भी शेयर या आईपीओ में सीधे निवेश की सलाह नहीं देता)
Upcoming IPO: कंज्यूमर ड्यूरेबल्स रिटेल चेन इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट जल्द ही शेयर बाजार में एंट्री लेने वाली है. कंपनी ने अपने आईपीओ लाने की जानकारी दी है और इसका प्राइस बैंड 56-59 रुपए के बीच तय किया गया है. कंपनी अपने आईपीओ से 500 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है. पीटीआई की खबर के मुताबिक कंपनी के आईपीओ का साइज (IPO Size) 500 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. कंपनी का आईपीओ 4 अक्टूबर को खुलेगा और यहां निवेशक 7 अक्टूबर तक पैसा लगा सकते हैं. कंपनी ने बीएसई यानी कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में फाइलिंग के दौरान इस नए बिजनेस प्लान की जानकारी दी है.
QIB के लिए रखा गया इतना हिस्सा सुरक्षित
ये आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है और इसका साइज 500 करोड़ रुपए बताया गया है. बता दें कि इसमें किसी भी तरह का ओएफएस यानी कि ऑफर फॉर सेल का कंपोनेंट नहीं है. इस आईपीओ को लाने की मकसद कैपिटल एक्सपेंडिचर, सपोर्ट इन्क्रिमेंटल वर्किंग कैपिटल रिक्वायरमेंट्स और कर्ज चुकाने जैसे काम शामिल हैं.
TRENDING NOW
इसके अलावा आईपीओ के जरिए जुटाए गए फंड्स को सामान्य कॉरपोरेट टारगेट को पूरा करने के लिए भी किया जाएगा. आईपीओ के साइज का आधा हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (QIB) के लिए, 35 फीसदी हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए और बाकी 15 फीसदी हिस्सा नॉन इन्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए सुरक्षित रखा जाएगा.
बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स के तहत शुरू की ये कंपनी
बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स के नाम के तहत पवन कुमार बजाज और करन बजाज ने प्रॉपराइटरी के तौर पर इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट को शुरू किया था. ये कंपनी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और इलेक्ट्रॉनिक का सामान अपने स्टोर पर रखती है.
इस साल अगस्त महीने तक देश के 36 शहरों में कंपनी ने 112 स्टोर्स खोले हैं. मौजूदा समय में, इलेक्ट्रॉनिक मार्ट इंडिया लिमिटेड दक्षिण भारत में लीडरशिप पॉजिशन पर है. इसके अलावा ये कंपनी आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के साथ एनसीआर में अपने बिजनेस को बढ़ाने पर फोकस कर रही है.
इन तीन माध्यमों से ये कंपनी करती है काम
बता दें कि ये कंपनी रिटेल, होलसेल और ई-कॉमर्स तीनों ही माध्यमों के जरिए ऑपरेट करती है. वित्त वर्ष 22 में कंपनी के रेवेन्यू में 36 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली थी, जो कि 3,201.88 करोड़ रुपए से बढ़कर 4,349.32 करोड़ रुपए हो गया.
01:01 PM IST