IPO Alerts: डीमैट अकाउंट में तैयार रखिए पैसा, जल्द आने वाला है इस कंपनियों का IPO- यहां जानिए पूरी डीटेल्स
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक IPO के बाद Cyient DLM का शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होगा. बता दें कि कंपनी IPO के जरिए 740 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बनाई है.
IPO Alerts: प्राइमरी मार्केट में जल्दी ही एक और कंपनी का पब्लिक इश्यू (IPO) खुलने वाला है. सॉफ्टवेयर कंपनी Cyient की सब्सिडियरी Cyient DLM Limited ने मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास आवेदन जमा किया है. अगर SEBI ने इसे मंजूरी दी, तो जल्द निवेशकों के लिए निवेश का एक और मौका मिलेगा. इसकी जानकारी Cyient द्वारा एक्सचेंज फाइलिंग में बता दी.
IPO के लिए Cyient DLM ने किया आवेदन
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक IPO के बाद Cyient DLM का शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होगा. बता दें कि कंपनी IPO के जरिए 740 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बनाई है. इसके लिए Cyient DLM 148 रुपए के फ्रेश शेयर जारी हो सकते हैं. खास बात यह है कि IPO में कंपनी के कर्मचारियों के लिए शेयर रिजर्व भी रखे जाएंगे.
Cyient DLM का कारोबार
Cyient DLM का कारोबार ग्लोबल इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी सॉल्युशंस का है. कंपनी एयरोस्पेस, डिफेंस, मेडिकल, एनर्जी, रेलवे और अन्य इंडस्ट्रीज के लिए E2E मैन्युफैक्चरिंग, असेंबली और रिपेयर कैपिबिलिटीज, रि-इंजीनियरिंग सर्विसेज ऑफर करती है. BSE पर Cyient का शेयर मंगलवार को करीब 2% की मजबूती के साथ 845.55 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
क्लाइंट लिस्ट में दिग्गज कंपनियां शामिल
Cyient DLM के क्लाइंट लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें Honeywell International, Thales Global Services, ABB, Bharat Electronics, Molbio Diagnostics जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं. Cyient DLM IPO के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर्स Axis Capital और JM Financial हैं. इसके अलावा KFin Tech इश्यू के लिए रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है.
02:11 PM IST