Azad Engineering IPO की धमाकेदार एंट्री, शेयर 37.50% प्रीमियम पर लिस्ट; बेचें, खरीदें या होल्ड करें?
Azad Engineering IPO Listing: आजाद इंजीनियरिंग एनर्जी, एरोस्पेस और डिफेंस, तेल-गैस इंडस्ट्री के लिए हाई इंजीनियर्ड प्रेसिजन फोर्ज्ड और मशीन्ड कंपोनेंट बनाती है. इसकी शुरुआत साल 1983 में हुई.
Azad Engineering IPO Listing: इक्विटी मार्केट में गुरुवार को नई लिस्टिंग हुई. शेयर BSE पर 35.50 फीसदी के प्रीमियम पर 710 रुपए पर लिस्ट हुआ. NSE पर शेयर 37.40 फीसदी प्रीमियम पर 720 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ है. जबकि इश्यू प्राइस 524 रुपए का था. जबरदस्त लिस्टिंग से पहले इश्यू को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला था, जोकि अंतिम दिन 83 गुना भरकर बंद हुआ था. बता दें कि कंपनी ने 740 करोड़ रुपए जुटाने के लिए पब्लिक इश्यू लॉन्च किया.
IPO लिस्टिंग पर अनिल सिंघवी की राय
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने IPO लिस्टिंग पर निवेशक को सटीक राय दी. उन्होंने कहा कि शेयर को 600 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ HOLD कर सकते हैं. इससे पहले अनिल सिंघवी ने IPO के लिए बड़े लिस्टिंग गेन और लॉन्ग टर्म के लिए पैसा लगाने की राय दी थी. क्योंकि कंपनी की ग्लोबल मार्केट में मजबूत पकड़ है. फाइनेंशियल ट्रैक रिकॉर्ड भी बेहतर है. हाई एंट्री बैरियर है. वैल्युशंस भी ठीकठाक है. लेकिन कंपनी सीमित ग्राहकों पर ही फोकस है.
Azad Engineering IPO Subscription Status
कैटेगरी सब्सक्रिप्शन
QIB 179.64
NII 90.24
रिटेल 24.51
कुल 83.04
Azad Engineering IPO
TRENDING NOW
तारीख: 20-22 दिसंबर तक
इश्यू प्राइस : 524 रुपए प्रति शेयर
लॉट साइज: 28 शेयर
इश्यू साइज: 740 करोड़ रुपए
सब्सक्रिप्शन: 83.04 गुना
Azad Engineering का कारोबार
आजाद इंजीनियरिंग एनर्जी, एरोस्पेस और डिफेंस, तेल-गैस इंडस्ट्री के लिए हाई इंजीनियर्ड प्रेसिजन फोर्ज्ड और मशीन्ड कंपोनेंट बनाती है. इसकी शुरुआत साल 1983 में हुई. कंपनी के पास 45 क्वालिफाइड मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस और 1400 क्वालिफाइड पार्ट्स और कंपोनेंट्स हैं. ग्राहकों में जनरल इलेक्ट्रिक, हनीवेल इंटरनेशनल, मित्सुबिशी हेवी इंडस्ट्रीज और सीमेंस एनर्जी जैसे नाम शामिल हैं. भारत में हैदराबाद और तेलंगाना में 4 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स हैं. कंपनी ग्लोबल कस्टमर्स अमेरिका, चीन, यूरोप, मिडिल ईस्ट और जापान में हैं.
10:06 AM IST