Arkade Developers IPO: ₹128 के भाव पर आया था आईपीओ, जबरदस्त लिस्टिंग ने कर दिया खुश
Arkade Developers IPO Listing: शेयर 128 रुपये के इशू प्राइस के मुकाबले BSE पर 37.4% प्रीमियम के साथ 175.9 रुपये पर लिस्ट हुआ है और NSE पर 36.7% प्रीमियम के साथ 175 रुपये पर लिस्ट हुआ है.
Arkade Developers IPO Listing: रियल एस्टेट कंपनी Arkade Developers Limited का IPO मंगलवार को शेयर बाजार में लिस्ट हो गया है. आज तीन आईपीओ लिस्ट हुए हैं, जिनमें सबसे अच्छी लिस्टिंग इसी की हुई है. शेयर 128 रुपये के इशू प्राइस के मुकाबले BSE पर 37.4% प्रीमियम के साथ 175.9 रुपये पर लिस्ट हुआ है और NSE पर 36.7% प्रीमियम के साथ 175 रुपये पर लिस्ट हुआ है.
अनिल सिंघवी ने इस आईपीओ के 180-190 की रेंज में लिस्ट होने का अनुमान लगाया था. उन्होंने लिस्टिंग के बाद शॉर्ट टर्म निवेशकों को 170 का स्टॉपलॉस लगाकर होल्ड करके रखें और स्टॉपलॉस ट्रेल करके चलने की सलाह दी है.
Arkade Developers को 106.40 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. एनएसई के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, शुरुआती शेयर बिक्री में 2,37,75,719 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 2,52,97,38,200 शेयरों के लिए बोलियां मिली थीं. पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी को 163.16 गुना सब्सक्रिप्शन मिला जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए निर्धारित खंड को 162.75 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के खंड को 50.65 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आईपीओ खुलने के पहले आर्केड डेवलपर्स ने प्रमुख (एंकर) निवेशकों से 122.40 करोड़ रुपये जुटाए थे. कंपनी ने अपने 410 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 121-128 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया था. आईपीओ पूरी तरह से 410 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का नया निर्गम है. इसमें कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल नहीं है. निर्गम से मिली आय का उपयोग कंपनी की मौजूदा और आगामी परियोजनाओं के विकास, भविष्य की रियल एस्टेट परियोजनाओं के अधिग्रहण और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.
10:21 AM IST