IPO Alert: इस हफ्ते 3 आईपीओ में मौका, निवेश करने से पहले जानिए मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की राय
IPO Alert: इस हफ्ते तीन आईपीओ में निवेश का मौका है. दो आईपीओ खुल चुका है, जबकि तीसरा आईपीओ कल खुल रहा है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी से जानते हैं कि इन आईपीओ में निवेश करें या नहीं. आज दो आईपीओ खुल चुका है, जबकि तीसरा कल खुलेगा.
IPO Alert: अगर आप भी आईपीओ में निवेश करने के इच्छुक हैं तो इस हफ्ते तीन आईपी आ रहे हैं. दो आईपीओ (IPO investment) आज से ही खुल गया है, जबकि तीसरे में निवेश का मौका कल से मिलेगा. Abans Holdings Limited IPO आज से खुल गया है. 15 दिसंबर तक इसमें निवेश का मौका है. 23 दिसंबर को इसकी लिस्टिंग होगी. इसके लिए इश्यू प्राइस 256-270 रुपए का रखा गया है. यह आईपीओ 345 करोड़ का है, जिसके लिए एक लॉट 55 शेयरों का होगा. रीटेल निवेशकों को कम से कम 1 लॉट यानी 55 शेयर खरीदना होगी, जिसकी वैल्यु 14850 रुपए होगी. मैक्सिमम 13 लॉट खरीद सकते हैं, जिसकी वैल्यु 193050 रुपए होगी. HNI को कम से कम 207900 रुपए निवेश करना होगा. अधिकतम 1009800 रुपए निवेश किया जा सकता है.
Abans Holdings का बिजनेस क्या है?
एंजल वन की रिपोर्ट के मुताबिक, इस कंपनी की स्थापना 2009 में हुई थी. कंपनी का बिजनेस फाइनेंशियल सर्विसेज, गोल्ड रिफाइनिंग, ज्वैलरी, कमोडिटी ट्रेडिंग, एग्रीकल्चर ट्रेडिंग और वेयर हाउसिंग का है. इसके अलावा कंपनी का कारोबार सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और रियल एस्टेट में भी है. अबंस ग्रुप कॉर्पोरेट, इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स और HNI को इन्वेस्टमेंट एडवाइजरी और वेल्थ मैनेजमेंट सर्विसेज देता है.
Sula Vineyards में निवेश के लिए कम से कम कितना फंड चाहिए?
Sula Vineyards IPO भी आज खुल गया है. 14 दिसंबर तक इसमें निवेश का मौका है. इसकी लिस्टिंग 22 दिसंबर को है. इसका इश्यू प्राइस 340-357 रुपए का है. यह आईपीओ 960 करोड़ का है. 42 शेयर का एक लॉट होगा. रीटेल निवेशकों को कम से कम 1 लॉट खरीदना होगा, जिसकी वैल्यु 14994 रुपए होगी. अधिकतम 13 लॉट खरीद सकते हैं, जिसकी वैल्यु 194922 रुपए होगी.
TRENDING NOW
अनिल सिंघवी का सुला वाइन यार्ड्स को लेकर क्या कहना है?
🥂📌#NewsParViews
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 12, 2022
आज से खुला सुला वाइनयार्ड्स का IPO#SulaVineyards का फ्यूचर प्लान क्या है?
कैसा है सुला वाइनयार्ड्स का बिजनेस मॉडल?
कहां होगा IPO से जुटाई रकम का इस्तेमाल?@sula_vineyards के MD & CEO राजीव सामंत से @AnilSinghvi_ की बातचीत #SulaVineyardsIPO @RajeevSula pic.twitter.com/S2lbkSINEB
Sula Vineyards भारत की सबसे बड़ी शराब बनाने वाली कंपनी
आईसीआईसीआई डायरेक्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, Sula Vineyards IPO भारत की सबसे बड़ी शराब प्रोड्यूसर और सेलर है. वित्त वर्ष 2021-22 में इसका मार्केट शेयर 52 फीसदी था. कंपनी 56 अलग-अलग ब्रांड के लिए शराब बनाती है. इसका वाइन डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क भारत में सबसे बड़ा है, जिसके दायरे में 13 हजार रीटेल टच प्वाइंट्स आते हैं. वाइन कैटिगरी में अपने देश में सालाना औसत ग्रोथ 20 फीसदी रहने का अनुमान है जिससे कंपनी को फायदा मिलेगा. ग्रेप वाइन सेगमेंट में कंपनी का मार्केट कैप 52 फीसदी है. ओवरऑल वाइन सेगमेंट में ग्रेप वाइन का मार्केट शेयर 85 फीसदी है.
कैसा है लैंडमार्क कार्स का बिजनेस मॉडल?
#IPOAlert: कल खुलेगा #LandmarkCars का IPO
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 12, 2022
Landmark Cars: कैसा है लैंडमार्क कार्स का बिजनेस मॉडल?
कहां होगा IPO से जुटाई रकम का इस्तेमाल?
🚗Landmark Cars का फ्यूचर प्लान क्या है? देखिए मैनेजमेंट के साथ @AnilSinghvi_ की खास बातचीत..@GroupLandmarkIn @sthakker_ @AryamanThakker pic.twitter.com/dP2qH3jGtR
Landmark Cars IPO कल से खुल रहा है
Landmark Cars IPO कल से खुल रहा है. निवेशकों के पास 15 दिसंबर तक मौका है. 23 दिसंबर को इसकी लिस्टिंग होगी. इश्यू प्राइस 481-506 रुपए का होगा. यह आईपीओ 552 करोड़ का होगा. 29 शेयरों का एक लॉट होगा. रीटेल निवेशकों को कम से कम एक लॉट खरीदना होगा, जिसकी वैल्यु 14674 रुपए होगी. अधिकतम 13 लॉट खरीदे जा सकते हैं, जिसकी वैल्यु 190762 रुपए होगी.
Zee Business लाइव टीवी
12:07 PM IST