Gold ETF से टूटा निवेशकों का मोह, अप्रैल-सितंबर में निकाले 274 करोड़ रुपये
गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) को लेकर निवेशकों का आकर्षण लगातार कम हो रहा है.
गोल्ड ईटीएफ से टूटा निवेशकों का मोह
गोल्ड ईटीएफ से टूटा निवेशकों का मोह
गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) को लेकर निवेशकों का आकर्षण लगातार कम हो रहा है. निवेशकों ने चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-सितंबर के दौरान इससे 274 करोड़ रुपये निकाले हैं. म्यूचुअल फंड कंपनियों का संगठन (AMFI) के आंकड़ों के अनुसार पिछले वित्त वर्ष 2017-18 में सोने से जुड़े 14 ईटीएफ से 388 करोड़ रुपये की निकासी की गई. गोल्ड फंड का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) इस साल सितंबर में 14 प्रतिशत घटकर 4,434 करोड़ रुपये हो गया जो एक साल पहले 5,148 करोड़ रुपये था.
लगातार निकाली जा रही है गोल्ड ईटीएफ से रकम
पिछले पांच वित्त वर्ष से गोल्ड ईटीएफ का प्रदर्शन फीका रहा है. वित्त वर्ष 2017-18 में 835 करोड़ रुपये, 2016-17 में 775 करोड़ रुपये, 2015-16 में 903 करोड़ रुपये, 2014-15 में 1,475 करोड़ रुपये तथा 2013-14 में 2,293 करोड़ रुपये निकाले गए. वहीं 2012-13 में इसमें 1,414 करोड़ रुपये इसमें लगाये गए थे.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
उद्योग विशेषज्ञों का कहना है कि शेयर बाजार में बेहतर रिटर्न को देखते हुए निवेशक गोल्ड ईटीएफ में निवेश से परहेज कर रहे हैं. वास्तव में पिछले पांच साल में लोगों ने इससे पैसा निकाला है. उनका कहना है कि परंपरागत रूप से भारतीय निवेशक ईटीएफ के बजाए सोने को भौतिक रूप से अपने पास रखना चाहते हैं. जबकि निवेशकों के नजरिये से ईटीएफ निवेश का ज्यादा बेहतर रूप है. निवेशकों को जोखिम से बचाव के लिये कुल निवेश का 5 से 10 प्रतिशत इसमें लगाना बेहतर माना जाता है.
TRENDING NOW
ईएलएसएस में बढ़ रहा है निवेश
गोल्ड ईटीएफ का प्रदर्शन सोने की कीमत में उतार-चढ़ाव और निवेश पर आधारित है. AMFI के अनुसार शेयर और ईएलएसएस में चालू वित्त वर्ष में 60,475 करोड़ रुपये का निवेश किया गया. इसमें 11,000 करोड़ रुपये पिछले महीने डाले गए. कुल मिलाकर म्यूचुअल फंड योजनाओं में चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-सितंबर के दौरान शुद्ध रूप से 45,765 करोड़ रुपये का निवेश किया गया.
07:42 PM IST