ये शेयर आज कराएगा आपकी शानदार कमाई, अनिल सिंघवी ने दी खरीदारी की राय
स्टॉक मार्केट (Stock Market) में ऐसा जरूरी नहीं है कि आप सिर्फ लंबे समय के लिए ही. आप हर रोज बाजार में पैसा लगाकर भी अच्छी कमाई कर सकते हैं. अगर आप भी आज अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो इंडियाबुल्स हाउसिंग में पैसा लगा सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil singhvi) ने इंडियाबुल्स हाउसिंग (IB Housing) का स्टॉक आपके लिए निकाला है.
ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil singhvi) ने इंडियाबुल्स हाउसिंग (IB Housing) का स्टॉक आपके लिए निकाला है.
स्टॉक मार्केट (Stock Market) में ऐसा जरूरी नहीं है कि आप सिर्फ लंबे समय के लिए ही. आप हर रोज बाजार में पैसा लगाकर भी अच्छी कमाई कर सकते हैं. अगर आप भी आज अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो इंडियाबुल्स हाउसिंग में पैसा लगा सकते हैं. ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil singhvi) ने इंडियाबुल्स हाउसिंग (IB Housing) का स्टॉक आपके लिए निकाला है. इस स्टॉक से आप सुरक्षित निवेश करने के साथ-साथ बेहतर कमाई भी कर सकते हैं.
अनिल सिंघवी ने बताएं स्टॉक के पॉजिटिव ट्रिगर्स-
- शॉर्ट साइट पर यह स्टॉक ट्रिगर हुआ है.
- इस स्टॉक में खरीदारी करने की राय है.
- यह स्टॉक बढ़िया तेजी और अच्छी शॉर्टकवरिंग के लिए तैयार होता हुआ दिख रहा है.
- हाई बीटा और एनबीएफसी शेयरों पर फोकस करिए
- ये सभी स्टॉक आज भागने के लिए तैयार हैं.
- इस स्टॉक में 341 रुपए के आसपास खरीदारी कीजिए
- इस स्टॉक पर 333 रुपए के स्टॉपलॉस के लिए करें खरीदारी
- थोड़ी ही देर बाद आपका स्टॉपलॉस रिवाइव होकर 336 का हो जाएगा. ये आज का लो लेवल है.
- आज के लिए इस स्टॉक में दो टारगेट हैं.
- पहला है - 350 रुपए का है
- दूसरा टारगेट है - 360 रुपए का
- यह स्टॉक अच्छी शॉर्टकवरिंग के लिए आज तैयार होता हुआ दिख रहा है.
जानिए #AajKe2000 में अनिल सिंघवी ने आज किन लेवल्स पर दी इंडियाबुल्स हाउसिंग फ्यूचर्स पर खरीदारी की राय#ZBizBazaar @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/AkSLLZpJyy
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 12, 2020
IB Housing
शेयर प्राइस - 342
स्टॉपलॉस- 335
लक्ष्य- 350/360
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
342 रुपए पर स्टॉक कर रहा ट्रेड
इस स्टॉक का इस शेयर प्राइस इस समय बाजार में 342 रुपए हैं. वहीं, आप इस स्टॉक में 335 रुपए का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. साथ ही इस शेयर को आप 350 और 360 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीद सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
पैटर्न में आया बदलाव
मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक जब से यह शेयर 325 रुपए के पार गया है. तब से इस शेयर के पैटर्न में बदलाव आया है. इस समय यह शेयर बाजार में काफी मजबूत है. यह शेयर अब सेल ऑन राइस के ट्रेड पर कारोबार कर रहा है.
10:40 AM IST