Fast Money: इंट्राडे में ये हैं 20 धमाकेदार कॉल्स, करनी है कमाई तो अपनाएं ये खास स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में मंगलवार के लिए कुछ खास शेयर हैं जिसपर निवेशकों को फोकस करना चाहिए. जी बिजनेस की रिसर्च टीम ने आपके लिए ऐसे ही 20 शेयर चुने हैं जो आपकी कमाई के लिए धमाकेदार कॉल हो सकते हैं.
निवेशकों के लिए बेहद सतर्क होकर पैसा लगाने की सलाह है. (रॉयटर्स)
निवेशकों के लिए बेहद सतर्क होकर पैसा लगाने की सलाह है. (रॉयटर्स)
शेयर बाजार (Share Market) में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. ऐसे में निवेशकों के लिए बेहद सतर्क होकर पैसा लगाने की सलाह है. इंट्राडे में मंगलवार के लिए कुछ खास शेयर हैं जिसपर निवेशकों को फोकस करना चाहिए. जी बिजनेस की रिसर्च टीम ने आपके लिए ऐसे ही 20 शेयर चुने हैं जो आपकी कमाई के लिए धमाकेदार कॉल हो सकते हैं.
इन शेयर्स में करें खरीदारी और बिकवाली
ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम के मुताबिक, निवेशक IndiGo, Torrent Power, Godrej Agrovet, Adf Foods, Seamec और Biocon जैसे शेयर को खरीदारी करके चलें. जबकि Tata Consumer Fut, Ujjivan Fut, HDFC Life Fut जैसे शेयरों के लिए बिकवाली की सलाह है.
संदीप के शेयर्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
1. Godrej Agrovet - खरीदें
टारगेट प्राइस - 410 रुपये
स्टॉप लॉस - 391 रुपये
कारण - कंपनी के रिजल्ट्स अच्छे आए हैं और पाम ऑयल के इम्पोर्ट पर दो रोक लगी है, इसका फायदा जरूर मिलेगा.
2. Adf Foods - खरीदें
टारगेट प्राइस - 206 रुपये
स्टॉप लॉस - 194 रुपये
3. Seamec - खरीदें
टारगेट प्राइस - 309.75 रुपये
स्टॉप लॉस - 292 रुपये
4. IndiGo - खरीदें
टारगेट प्राइस - 990 रुपये
स्टॉप लॉस - 951 रुपये
कारण - इंडिगो कल भी चला था, आज भी मजबूत रह सकता है. सरकार शायद लॉकडाउन के बाद अगले हफ्ते से फ्लाइट को खोल दे, इसका असर देखने को मिल सकता है.
5. RICO AUTO - खरीदें
टारगेट प्राइस - 28 रुपये
स्टॉप लॉस - 26.7 रुपये
6. Equitas Fut - बेचें
टारगेट प्राइस - 47 रुपये
स्टॉप लॉस - 49.7 रुपये
7. Ujjivan Fut - बेचें
टारगेट प्राइस - 165 रुपये
स्टॉप लॉस - 172 रुपये
#FastMoney में देखिए इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए 20 धमाकेदार कॉल्स #ZBizBazaar @AnilSinghvi_ @sandeepgrover09 @KushalGupta44 pic.twitter.com/QPOalMu3BR
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 12, 2020
8. IGL Fut - बेचें
टारगेट प्राइस - 480 रुपये
स्टॉप लॉस - 500 रुपये
9. Tata Consumer Fut - बेचें
टारगेट प्राइस - 344 रुपये
स्टॉप लॉस - 359 रुपये
10. HDFC Life Fut - बेचें
टारगेट प्राइस - 510 रुपये
स्टॉप लॉस - 531 रुपये
कुशल के शेयर्स
1. PIRAMAN ENT FUT - बेचें
टारगेट प्राइस - 880 रुपये
स्टॉप लॉस - 950 रुपये
कारण - कंपनी के नतीजे खराब रहे हैं. ऐसे में इस शेयर पर निगेटिव असर देखने को मिल सकता है. इसके लिए बिकवाली की सलाह है.
2. L&T FINANCE FUT - बेचें
टारगेट प्राइस - 55 रुपये
स्टॉप लॉस - 58 रुपये
3. MANNAPURAM FIN FUT - बेचें
टारगेट प्राइस - 112 रुपये
स्टॉप लॉस - 123 रुपये
4. TATA POWER FUT - बेचें
टारगेट प्राइस - 25.5 रुपये
स्टॉप लॉस - 29 रुपये
5. TORRENT POWER - खरीदें
टारगेट प्राइस - 2570 रुपये
स्टॉप लॉस - 2420 रुपये
6. BIOCON - खरीदें
टारगेट प्राइस - 362 रुपये
स्टॉप लॉस - 342 रुपये
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
7. RBL BANK FUT - बेचें
टारगेट प्राइस - 113 रुपये
स्टॉप लॉस - 123 रुपये
8. CHOLA INVEST FUT - बेचें
टारगेट प्राइस - 148 रुपये
स्टॉप लॉस - 159 रुपये
9. AXIS BANK FUT - बेचें
टारगेट प्राइस - 370 रुपये
स्टॉप लॉस - 395 रुपये
10. DLF FUT - बेचें
टारगेट प्राइस - 129 रुपये
स्टॉप लॉस - 140 रुपये.
10:42 AM IST