'सुनो गौर से दुनिया वालों', Anil Singhvi बोले- 'रिटेल इन्वेस्टर्स की ताकत देखेगा पूरा वर्ल्ड, आने वाले 20 साल हमारे हैं'
Indian Stock Market: ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर और मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का मानना है कि भारतीय रिटेल इन्वेस्टर्स की ताकत पूरी दुनिया देखेगी. आने वाले 10-15 साल में हमारे निवेशक ग्लोबल मार्केट में पैसा डालेंगे, हमारे बाजारों को डोमिनेट करेंगे.
Indian Stock Market: इंडियन स्टॉक मार्केट में इन दिनों ग्लोबल संकेतों के चलते बिकवाली हावी है. लगातार बाजार टूट रहे हैं. लेकिन, भारतीय रिटेल इन्वेस्टर्स के सेटीमेंट काफी मजबूत है. अगले 10-15 साल में भारतीय स्टॉक मार्केट मजबूत दिखाई देते हैं. साथ ही लंबी रैली देखने को मिल सकती है. जापान इसका बेहतरीन उदाहरण है, जो पिछले 40-45 साल से लंबी बुल रन का गवाह है. ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर और मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का मानना है कि भारतीय रिटेल इन्वेस्टर्स की ताकत पूरी दुनिया देखेगी.
रिटेल निवेशकों के दम पर दौड़ेगा बाजार
अनिल सिंघवी के मुताबिक, भारतीय शेयर बाजार की लंबी छलांग में भले ही कुछ अड़चने हैं, लोगों का भरोसा हिलता है और कमजोर ट्रेडर्स भी उतार-चढ़ाव के चलते बीच में बाहर हो सकते हैं. लेकिन, इन सबके बावजूद बाजार दौड़ेगा. रिटेल इन्वेस्टर्स के दम पर बाजार दौड़ेगा. रिटेल इन्वेस्टर्स की ताकत पूरी दुनिया देखेगी.
सुनो गौर से दुनिया वालों 📢
— Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) June 14, 2022
Never underestimate the “Power of Indian Retail Investors”
हमारे रिटेल निवेशकों की ताकत पूरी दुनिया देखेगी💪🏻
याद रखना- आने वाले 20 साल हमारे ही हैं✈️
20 साल बाद फिर मिलेंगे- आप, मैं और निफ्टी🤝
ये वीडियो देख कर जोश और Confidence ना आए तो बताना 😃 pic.twitter.com/0C4jG2uwfY
कंजम्प्शन-प्रोडक्शन पर चलने वाला एक मात्र देश होगा हिंदुस्तान
लंबी बुल रन के लिए थोड़ा समय लगेगा. लेकिन, बिल्कुल वैसी ही लंबी बुल रन जैसे एक जमाने में जापान में आई थी. 40-45 साल के लिए लंबी बुल रन. अनिल सिंघवी ने कहा- दुनिया में दो बड़ी अर्थव्यवस्था हैं. एक अमेरिका है और दूसरा चीन. अमेरिका की अर्थव्यवस्था कंजम्प्शन पर चलती है. वहीं, चीन की पूरी तरह से प्रोडक्शन पर निर्भर है. दो सिलेंडर हैं, अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए, जैसे प्लेन दो इंजन पर चलता है. वैसे ही हिंदुस्तान एक मात्र ऐसा प्लेन होगा, जो दोनों इंजनों पर चलेगा.
'आने वाले 20 साल हमारे ही हैं'
TRENDING NOW
अनिल सिंघवी ने आगे एक्सप्लेन करते हुए बताया कि कंजम्प्शन के लिहाज से आज 130 करोड़ भारतीय हैं. दूसरा जिस तरह हम प्रोडक्शन बेस्ड इकोनॉमी बन रहे हैं तो आने वाले 10-15-20 साल बढ़िया रहेंगे. साथ ही हमारे बाद जो जेनरेशन है, वो बड़ी खुशनसीब होगी, क्योंकि, वो ये सब होते देखेगी. अनिल सिंघवी ने भरोसा जताया कि आने वाले 10-15 साल में हमारे निवेशक ग्लोबल मार्केट में पैसा डालेंगे, हमारे बाजारों को डोमिनेट करेंगे. अनिल सिंघवी ने दावा किया- 'आने वाले 20 साल हमारे ही हैं.'
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:09 PM IST