रेलवे से जुड़ी एक खबर से BHEL, Texmaco Rail के शेयरों को लगे पंख, 8% तक चढ़ा स्टॉक, निवेशकों हुआ बड़ा फायदा
BHEL-Texmaco Rail Stocks: भारतीय रेलवे (Indian Railways) रेल व्हील्स के लिए 5,000 करोड़ रुपये टेंडर जारी कर सकता है. इस खबर से शेयरों में तेजी आई. इससे निवेशकों को 800 करोड़ रुपये से ज्यादा का फायदा हुआ.
BHEL-Texmaco Rail Stocks: रेलवे के लिए व्हील्स और वैगन बनाने वाली कंपनियों के स्टॉक्स में आज अच्छी तेजी देखने को मिली. शुक्रवार (9 सितंबर 2022) को कारोबार के दौरान भारत हैवी इलेक्ट्रिक्ल लिमिटेड (BHEL) के शेयर में 3.2% और Texmaco Rail & Engineering Ltd में 7.76% का उछाल दर्ज किया गया. इन दोनों कंपनियों के शेयरों में तेजी रेलवे से जुड़ी एक बड़ी खबर के चलते आई है. दरअसल, भारतीय रेलवे (Indian Railways) जल्द ही एक नया टेंडर व्हील्स को लेकर जारी कर सकता है. रेल व्हील्स के लिए यह टेंडर 5,000 करोड़ रुपये का हो सकता है. शेयर में उछाल से इनके निवेशकों को बड़ा फायदा हुआ.
1 लाख व्हील्स की जरूरत
बता दें कि सरकार ने वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) और नई ट्रेनों के विस्तार का ऐलान पहले ही कर दिया है. इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे बड़ा और नया टेंडर जारी कर सकता है और ये टेंडर व्हील्स के लिए होगा. इस टेंडर के तहत रेलवे को 1 लाख पहियों की जरूरत होगी.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
✨#ZBizExclusive
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 9, 2022
रेलवे से जुड़ी क्या है अहम खबर?
क्या Wheels के लिए रेल मंत्रालय जल्द जारी करेगा टेंडर?
कितने का होगा टेंडर?
BHEL, Texmaco Rail शेयरों में क्या करें?
देखिए ये एक्सक्लूसिव खबर इस वीडियो में...#IndianRailways @AnilSinghvi_ @RailMinIndia @pandeyambarish pic.twitter.com/loaPzTvFlG
8% तक चढ़े स्टॉक, निवेशकों की हुई चांदी
रेलवे द्वारा 5000 करोड़ रुपये की टेंडर जारी किए जाने की खबर से BHEL और Texmaco Rail का शेयर 8 फीसदी तक चढ़ गया. इससे इनके निवेशकों को 800 करोड़ रुपये से ज्यादा का फायदा हुआ. वित्त वर्ष 23 के लिए 5896 कोच और 1190 लोको का लक्ष्य रखा है. इस लक्ष्य हर साल बढ़ाया जाएगा. इसके लिए पहिये की जरूरत होगी. वहीं, रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) की वजह से वंदे भारत एक्सप्रेस के पहिये यूक्रेन से डिलीवर नहीं हो पाए.
08:01 PM IST