बढ़त के साथ कल बाजार हुआ था बंद, आज कमाई के क्या होंगे मौके? जानें अनिल सिंघवी की स्ट्रैटेजी
प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 236.52 अंकों की तेजी के साथ 41,216.14 पर और निफ्टी 76.40 अंकों की तेजी के साथ 12,107.90 पर बंद हुआ.निफ्टी 76.90 अंकों की तेजी के साथ 12,108.40 पर खुला और 76.40 अंकों या 0.63 फीसदी की तेजी के साथ 12,107.90 पर बंद हुआ.
दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने कल मंगलवार को 41,444.34 के ऊपरी स्तर और 41,179.14 के निचले स्तर को छुआ था.
दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने कल मंगलवार को 41,444.34 के ऊपरी स्तर और 41,179.14 के निचले स्तर को छुआ था.
देश के शेयर बाजारों में कल मंगलवार को तेजी दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 236.52 अंकों की तेजी के साथ 41,216.14 पर और निफ्टी 76.40 अंकों की तेजी के साथ 12,107.90 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 203.77 अंकों की तेजी के साथ 41,183.39 पर खुला और 236.52 अंकों या 0.58 फीसदी तेजी के साथ 41,216.14 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,444.34 के ऊपरी स्तर और 41,179.14 के निचले स्तर को छुआ.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 76.90 अंकों की तेजी के साथ 12,108.40 पर खुला और 76.40 अंकों या 0.63 फीसदी की तेजी के साथ 12,107.90 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 12,172.30 के ऊपरी स्तर और 12,099.00 के निचले स्तर को छुआ.
बाजार पर अनिल सिंघवी की स्ट्रैटेजी
सोमवार की क्लोजिंग से बाजार मजबूत
कल का कारोबार देखें तो बाजार कुछ कमजोर
बाजार में खरीदारी और बिकवाली दोनों जारी
बाजार में वेट एंड वॉच का माहौल
चुनिंदा अच्छे शेयरों में खरीदारी जारी
TRENDING NOW
आज के लिए स्ट्रैटेजी
अमेरिकी बाजारों पर नजर रहेगी
कोरोना वायरस को लेकर खबरें अहम
निफ्टी के लिए 12000 अहम सपोर्ट
12200 के ऊपर निफ्टी में तेजी आएगी
निफ्टी बैंक में 31000 के नीचे कमजोरी आएगी
निफ्टी बैंक में 31500 के ऊपर तेजी आएगी
कल कॉन्ट्रा टेड लेने की सलाह
IPCA लैब
कच्चे माल के लिए चीन पर कोई निर्भरता नहीं
कोई भी प्रोडक्ट चीन में नहीं बिकता है
कोरोना वायरस की वजह से कोई असर नहीं होगा
350 फॉर्मुलेशन और 80 APIs बनाने का कारोबार
API बनाने और सप्लाई करने वाली दिग्गज कंपनी
कुल आय का 25% हिस्सा APIs से
75% API का एक्सपोर्ट अमेरिका, कनाडा, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया में
चीन से आने वाले APIs में रुकावट आने पर फायदा होगा
नए सप्लाई कॉन्ट्रैक्ट्स मिल सकते हैं
शेयर बाजार में आज किन सेक्टर्स में दिखा उछाल और कल कहां मिलेंगे आपको कमाई के मौके? जानने के लिए देखिए #BazaarAajAurKal @AnilSinghvi_ के साथ। https://t.co/f7I6TT4rPQ
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 11, 2020
अन्य ग्रोथ ट्रिगर्स
घरेलू बाजार में मलेरिया की दवा की मार्केट लीडर
अंतरराष्ट्रीय बाजार में मलेरिया की दवा की मार्केट लीडर
कई MNC कंपनियों के साथ पार्टनरशिप
AstraZeneca, GlaxoSmithKline के साथ पार्टनरशिप
Merck, Roche Sanofi Aventis के साथ पार्टनरशिप
भारत में सिप्ला, डॉ रेड्डीज, वॉकहार्ट के साथ पार्टनरशिप
IOL केमिकल
चीन पर कोई निर्भरता नहीं
कच्चे माल के लिए चीन पर कोई निर्भरता नहीं
कंपनी का कोई भी प्रोडक्ट चीन में नहीं बिकता है
बैकवर्ड इंटीग्रेशन के चलते ज्यादातर कच्चा माल खुद बनाती है
APIs में हाई क्वालिटी
कंपनी काफी सारे APIs में मार्केट लीडर
Ibuprofen केमिकल में दुनिया भर में 30% मार्केट शेयर
API सेगमेंट से आय का 66% हिस्सा
2018 से 2019 तक एक्सपोर्ट 31% से बढ़कर 35% हुआ
कंपनी ने पिछले साल क्षमता बढ़ाई
चीन से Ibuprofen सप्लाई रुकने से होगा फायदा
Ibuprofen के दाम पिछले 10 दिन में बढे
चीन के उत्पाद लंबे समय तक अटके तो कंपनी को होगा फायदा
नए सप्लाई कॉन्ट्रैक्ट्स मिल सकते हैं
ल्यूपिन की चीन पर निर्भरता
कोरोना वायरस से एंटी-बायोटिक कारोबार पर भारी असर संभव
एंटी-बायोटिक बनाने के लिए जरूरी APIs चीन से इंपोर्ट होते हैं
Cephalosporin नाम का API पूरी तरह से चीन से निर्यात होता है
Cephalosporin से बनी दवाई अमेरिका में बिकती है
इन्फेक्शन की दवा से कुल आय में 10.4% भागीदारी
इन्फेक्शन की दवाइयों के लिए 90% केमिकल का इंपोर्ट चीन से
ल्यूपिन की चीन पर निर्भरता
नई कंपनी से API खरीदना मुश्किल
API कंपनी बदलने पर फिर से ड्रग रेगुलेटर की मंजूरी लेना जरूरी
आगे नई दवाइयों के लिए मंजूरी मिलने में देरी संभव
वेदांता की चीन पर निर्भरता
चीन से 8% आय आती है
कोरोना के संकट से ग्लोबल मेटल कीमतों पर दबाव
मेटल का सबसे बड़ा उपभोगता और उत्पादक है चीन
मेटल की कीमतों में गिरावट से रियलाइजेशन घटेंगे
कच्चे तेल में गिरावट से आयल-गैस सेगमेंट पर पड़ेगा दबाव
जनवरी से अब तक मेटल में गिरावट
ALUMINIUM -5.5%
ZINC -7.5%
हिंडाल्को: दिसंबर तिमाही अनुमान
PAT 104 VS 247.5
REVENUE 10200 VS 11944 -15%
EBITDA 871 VS 928 -6%
MARGIN 8.5% VS 7.8%
सालाना आधार पर नतीजे कमजोर रहने का अनुमान
सितंबर तिमाही के मुकाबले नतीजे बेहतर रहने की उम्मीद
कोकिंग कोल की कीमतों में गिरावट से मार्जिन को सहारा संभव
कॉपर सेगमेंट में दबाव देखने को मिल सकता है
वैल्यू एडेड प्रोडक्ट्स की अच्छी बिक्री से मार्जिन में सुधार
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
अशोक लेलैंड: दिसंबर तिमाही अनुमान (YoY)
pat 85 VS 381 -77.8%
rev 4224 VS 6325 -33.2%
ebitda 267 VS 650 -58.9%
ebitda% 6.3% VS 10.3%
कुल वॉल्यूम में 29% की गिरावट संभव
CV बिक्री में सबसे ज्यादा गिरावट संभव
ज्यादा डिस्काउंट, खराब प्रोडक्ट मिक्स से मार्जिन पर असर.
09:03 AM IST