IRCTC के बाद इंडियन रेलवे ला रहा है एक और IPO, कमाई का मिलेगा बड़ा मौका
IRFC ने सार्वजनिक निर्गम लाने के लिये बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) में अपने डाक्यूमेंट जमा किए हैं.
IRFC इस आईपीओ के तहत 140,70,69,000 इक्विटी शेयरों की पेशकश होगी.
IRFC इस आईपीओ के तहत 140,70,69,000 इक्विटी शेयरों की पेशकश होगी.
आईआरसीटीसी के आईपीओ (IRCTC) के बाद भारतीय रेल (Indian Railways) एक और आईपीओ लाने की तैयारी में है. आईआरसीटीसी आईपीओ (IRCTC IPO) को मिले शानदार रिस्पॉन्स को देखते हुए इंडियन रेलवे एक और कदम उठाने जा रहा है.
इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) ने सार्वजनिक निर्गम (IPO) लाने के लिये बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) में अपने डाक्यूमेंट जमा किए हैं. डाक्यूमेंट्स के अनुसार, इस आईपीओ के तहत 140,70,69,000 इक्विटी शेयरों की पेशकश होगी. इनमें 93,80,46,000 इक्विटी शेयर नये इश्यू होंगे, जबकि 46,90,23,000 इक्विटी शेयर बिक्री पेशकश के लिये होंगे.
कंपनी ने कहा कि भारतीय रेल वित्त निगम (IRFC IPO) के आईपीओ से प्राप्त राशि का इस्तेमाल कारोबार की वृद्धि की जरूरतों तथा सामान्य कॉरपोरेट कार्यों में किया जाएगा.आईपीओ के बाद कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में सूचीबद्ध होंगे.
TRENDING NOW
आईडीएफसी सिक्यॉरिटीज, एचएसबीसी सिक्यॉरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया), आईसीआईसीआई सिक्यॉरिटीज और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स को इस आईपीओ का प्रबंधक बनाया गया है.
बता दें कि अक्टूबर में आईआरसीटीसी ने अपना आईपीओ (IRCTC IPO) लॉन्च किया था. IRCTC के 101 फीसदी प्रीमियम के साथ शेयर बाजार पर लिस्ट हुए. इस आईपीओ में प्रति शेयर 315-320 रुपए का प्राइस रेंज रखा गया था और 1.60 लाख शेयर आईआरसीटीसी ने अपने कर्मचारियों के लिए रिजर्व रखे थे. 14 अक्टूबर को लिस्टिंग के समय यह स्टॉक 727 रुपये पर लिस्ट हुआ था.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इस समय आईआरसीटीसी की शेयर 996 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है.
12 आईपीओ से जुटाए 2,400 करोड़ रुपये
बता दें कि पिछले साल भारतीय कंपनियों ने 12 आईपीओ से 34 करोड़ डॉलर (2,400 करोड़ रुपये) जुटाए थे. आईपीओ की संख्या के हिसाब से घरेलू शेयर बाजारों का दुनियाभर में सातवां स्थान रहा. 2019 में कुल 62 आईपीओ आए. इनमें कुल 2.53 अरब डॉलर (17,899 करोड़ रुपये) की राशि जुटायी गई.
07:48 PM IST