खबरों के दम पर आज इन शेयरों में दिखेगा एक्शन, निवेशकों को है ये सलाह
India bulls: सुब्रमणियन स्वामी ने यह आरोप लगाए हैं कि आपने एनएचबीसी से एक लाख करोड़ रुपये लिए हैं. यह घोटाला है. आपने इस राशि का पेमेंट नहीं किया है. कंपनी ने इस पर सफाई दी है.
सरकार चाहती है कि अब गाड़ियों की रजिस्ट्रेशन फीस को बढ़ाई जाए. (रॉयटर्स)
सरकार चाहती है कि अब गाड़ियों की रजिस्ट्रेशन फीस को बढ़ाई जाए. (रॉयटर्स)
शेयर बाजार में आज कई कंपनियों को लेकर खबरे हैं. ऐसे में इन कंपनियों के शेयर में आज अच्छी खासी उथल-पुथल देखने को मिल सकती है. इन शेयरों में सबसे पहले इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस की बात करते हैं. सुब्रमणियन स्वामी ने यह आरोप लगाए हैं कि आपने एनएचबीसी से एक लाख करोड़ रुपये लिए हैं. यह घोटाला है. आपने इस राशि का पेमेंट नहीं किया है. कंपनी ने इस पर सफाई दी है. कंपनी ने 24 घंटे के अंदर दी सफाई में कहा है कि एनएचबी का कंपनी पर कोई बकाया नहीं है. हमने अगर लिया है तो उसे चुका दिया है. निवेशकों को इस शेयर पर फोकस करना चाहिए. इसमें निगेटिविटी देखने को मिल सकती है.
अब बात करते हैं ग्रेनेस इंडिया की. यूएसएफडीए ने 22 से 26 जुलाई के बीच ग्रेनेस इंडिया के हैदराबाद स्थित प्लांट की जांट की थी. इसमें एक आपत्ति पाई गई. उसने फॉर्म 483-1 दे दिया है जिसमें काम रोका जाता है. यह प्लांट पैरासिटामोल एपीआई के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है. यहां पर उसका सॉल्ट बनता है. निवेशकों को इस कंपनी पर नजर रखना चाहिए.
कैडिला के लिए अच्छी खबर है. 22 से 26 जुलाई के बीच यूएसएफडीए ने अंकलेश्वर प्लांट की जांच की थी, जिसमें कोई आपत्ति नहीं पाई गई. कैडिला हेल्थ के लिए पॉजिटिव खबर है.इसके बाद बात करते हैं शीला फोम की. इसने स्पेन की कंपनी इंटरप्लास्प एसएल में हिस्सेदारी 322 करोड़ रुपये में खरीदा है. इसके बाद शीला फोम को यूरोपियन मार्केट में एंट्री मिल जाएगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसके अलावा मनपसंद ब्रेवरेजेज पर भी निवेशकों को फोकस करना चाहिए. इसमें कंपनी के प्रमोटर और अन्य सीनियर अधिकारियों को गुजरात हाईकोर्ट से बेल मिल गई है. अकाउंट्स में गड़बड़ी का मामला था. हो सकता है इसका शेयर पर पॉजिटिव असर देखने को मिले. एनएचपीसी ने लैंको तीस्ता हाइड्रो पावर की बोली लगाई है जिसे एनसीएलटी से मंजूरी मिल गई है. पावर मैक से आंध्र प्रदेश सरकार ने 513 करोड़ रुपये का ऑर्डर वापस ले लिया है. आईडीएफसी पर भी खबर है. इसने आईडीएफसी फाइनेंशियल में हिस्सा बिक्री की योजना को रद्द कर दिया है.
#StockInNews | जानिए नतीजों और खबरों के दम पर आज किन शेयरों में दिखेगा एक्शन। @AnilSinghviZEE pic.twitter.com/9o3woPRja7
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 29, 2019
इसके अलावा ऑटो कंपनियों पर ध्यान रखें. सरकार चाहती है कि अब गाड़ियों की रजिस्ट्रेशन फीस को बढ़ाई जाए. लगभग सबी वाहनों पर फीस 10-10 गुना बढ़ाया जा रहा है. इसलिए आज ऑटो कंपनियों का दिन अच्छा नहीं रहने की आशंका है. येस बैंक की रेटिंग को केयर ने घटा दी है. रेटिंग ए से घटाकर ए माइनस कर दी है. पीएनबी हाउसिंग के लिए भी खबर ठीक नहीं है, क्योंकि क्रिसिल ने इसका आउटलुक घटा दिया. आरती ड्रग्स के लिए अच्छी खबर है. क्रिसिल ने इनकी लंबी अवधि के कर्ज की रेटिंग को बढ़ा दिया है.
09:48 AM IST