VIDEO: देखिए क्यों अनिल सिंघवी ने दी इंडिया इन्फोलाइन के संजीव भसीन को सलामी...
Market: संजीव भसीन ने कहा कि मैंने निवेशकों से कहा था कि मार्केट में बने रहिए और सरकार पर भरोसा रखिए. आज हम सब देख रहे हैं कि सरकार ने किस तरह से बड़े कदम उठाए हैं. इसका काफी फायदा मिलने वाला है.
दिवाली तक निफ्टी के लिए 12000 का टारगेट है. (फोटो: वीडियो ग्रैब)
दिवाली तक निफ्टी के लिए 12000 का टारगेट है. (फोटो: वीडियो ग्रैब)
अर्थव्यवस्था को बूस्टर डोज देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से की गई टैक्स में राहत से जुड़ी बड़ी घोषणाओं से शेयर बाजार अब तक के ऐतिहासिक तेजी में है. कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती और दूसरी घोषणाओं पर इंडिया इन्फोलाइन के संजीव भसीन ने कहा कि सरकार के इन घोषणाओं से तो मानो दिवाली आज ही आ गई है.
उन्होंने टैक्स में इतनी बड़ी राहत को लेकर कहा कि इससे बड़ी दिवाली और क्या होगी?. निफ्टी का 400 प्वाइंट से अधिक होना अपने आप में हैरान कर देने वाला है.
भसीन का कहना है कि दिवाली तक मैं निफ्टी के लिए 12000 का टारगेट लेकर चल रहा हूं और मुझे भरोसा है कि निफ्टी यह आंकड़ा छू लेगा. भसीन से जब यह पूछा गया कि 12000 के आंकड़े को आप रिवाइस कर रहे हैं तो इस पर उनका कहना है कि पहले हम 12000 को छू लें.
देखिए क्यों अनिल सिंघवी ने दी इंडिया इंफोलाइन के संजीव भसीन को सलामी...@sanjiv_bhasin @AnilSinghvi_ #BazaarKiBaat #Sensex #Nifty #CorporateTax pic.twitter.com/fmYfQGC4NW
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 20, 2019
TRENDING NOW
उनका कहना है कि मैंने निवेशकों से कहा था कि मार्केट में बने रहिए और सरकार पर भरोसा रखिए. आज हम सब देख रहे हैं कि सरकार ने किस तरह से बड़े कदम उठाए हैं. इसका काफी फायदा मिलने वाला है. उन्होंने कहा कि आज मैं बहुत खुश हूं.
01:24 PM IST