बाजार में आज कमाई का अच्छा मौका, Fastmoney के 20 शेयर्स दिलाएंगे बंपर मुनाफा
इंट्राडे ट्रेडिंग करने वाले इंवेस्टर आज दिनभर कई शेयरों से अच्छा पैसा कमा सकते हैं. इसमें एफएमसीजी सेक्टर, आईटी, मेटल और ऑयल कंपनियां शामिल है. आज के कारोबार में कई शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है. इसमें HUL, Britannia, Tata consumer, Infosys, TCS, ONGC और Oil India शामिल हैं.
आज के कारोबार में कई शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है.
आज के कारोबार में कई शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है.
इंट्राडे ट्रेडिंग करने वाले इंवेस्टर आज दिनभर कई शेयरों से अच्छा पैसा कमा सकते हैं. इसमें एफएमसीजी सेक्टर, आईटी, मेटल और ऑयल कंपनियां शामिल है. आज के कारोबार में कई शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है. इसमें HUL, Britannia, Tata consumer, Infosys, TCS, ONGC और Oil India शामिल हैं.
रिसर्च टीम ने निकाले शेयर्स
ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने Fastmoney प्रोग्राम में आपके लिए चुनकर 20 शेयर्स निकाले हैं. इसमें कुछ शेयर्स में आज पॉजिटिव सेंटीमेंट रहेगा और कुछ शेयर्स में निगेटिव. इसलिए निवेशक खरीदारी से पहले जान लें कहां से ज्यादा पैसा कमाया जा सकता है.
कुशल के शेयर-
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
1. HUL - खरीदें
टारगेट प्राइस- 77 रुपए
स्टॉप लॉस- 70 रुपए
2. Britannia - खरीदें
टारगेट प्राइस- 92 रुपए
स्टॉप लॉस- 84 रुपए
3. Tata consumer - खरीदें
टारगेट प्राइस- 104 रुपए
स्टॉपलॉस- 96 रुपए
कारण - लॉकडाउन खत्म होने के बाद अगर एसेंशियल कॉमोडिटीस पर फोकस बढ़ता है और प्रोडक्शन भी बढ़ता है तो FMCG स्पेस में आपको तेजी देखने को मिल सकती है. इसके अलावा एचयूएल में आज पॉजिटिव इंपेक्ट आ सकता है.
#FastMoney | इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए 20 धमाकेदार कॉल#ZBizBazaar @AnilSinghvi_ @sandeepgrover09 @KushalGupta44 pic.twitter.com/9lmRFxHSdy
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 13, 2020
4. ONGC - खरीदें
टारगेट प्राइस- 80 रुपए
स्टॉपलॉस- 73 रुपए
5. Oil India - खरीदें
टारगेट प्राइस- 94 रुपए
स्टॉपलॉस- 86 रुपए
कारण - इसके अलावा ओएनजीसी और ऑयल इंडिया में खरीदारी की राय दी जा रही है. यहां पर जो प्रो़क्शन कट हुआ है. उसका पॉजिटिव इंपेक्ट ऑयल प्रोड्यूसिंग कंपनियों पर देखने को मिल सकता है.
6. Radico Khaitan - खरीदें
टारगेट प्राइस- 620 रुपए
स्टॉपलॉस- 654 रुपए
7. Pioneer Distilleries - खरीदें
टारगेट प्राइस- 540 रुपए
स्टॉपलॉस- 570 रुपए
8. Infosys Fut - बेचें
टारगेट प्राइस- 620 रुपए
स्टॉपलॉस- 665 रुपए
9. TCS Fut - बेचें
टारगेट प्राइस- 1720 रुपए
स्टॉप लॉस- 1820 रुपए
10. Niit Tech Fut - बेचें
टारगेट प्राइस- 1073 रुपए
स्टॉपलॉस- 1145 रुपए
कारण - कॉग्निजेंट ने जो 20-20 की गाइडेंस हटाई है उसका निगेटिव इंपेक्ट आज इंफोसिस, टीसीएस और एनआईआईटी टेक में देखने को मिल सकता है.
संदीप के शेयर्स -
1. MOIL - खरीदें
टारगेट प्राइस- 120 रुपए
स्टॉप लॉस- 106 रुपए
कारण -आज के कारोबारी सत्र में मेटल में अच्छा लीड हो सकता है. तो MOIL में तेजी आ सकती है.
2. EIL - खरीदें
टारगेट प्राइस- 70 रुपए
स्टॉप लॉस- 64 रुपए
3. Voltas - खरीदें
टारगेट प्राइस- 530 रुपए
स्टॉप लॉस- 504 रुपए
कारण - कच्चे तेल के भाव में जिस तरह का उछाल आया है उसका फायदा EIL को मिलेगा. 70 रुपए का टारगेट लेकर चलें. इसका इंपेक्ट वोल्टास पर भी देखने को मिल सकता है. वोल्टास में गर्मियों का इंपेक्ट भी आ सकता है.
4. Granules - खरीदें
टारगेट प्राइस- 180 रुपए
स्टॉप लॉस- 167 रुपए
कारण - सेंकेंड रन फॉर्मा स्टॉक्स Granules इंडिया जैसे स्टॉक कहीं न कहीं पर फॉर्म कर सकते हैं. इसमें 180 रुपए का टारगेट होगा.
5. Seamec - खरीदें
टारगेट प्राइस- 315 रुपए
स्टॉप लॉस- 296 रुपए
कारण - कच्चे तेल में उछाल का फायदा Seamec में भी देखने को मिला है.
6. Sequent Scientific - खरीदें
टारगेट प्राइस- 271 रुपए
स्टॉप लॉस- 291 रुपए
कारण - Sequent Scientific का एनीमल एपीएस के ऊपर ज्यादा फोकस है. अगर यहां पर अच्छा एक्शन बना तो 94 तक के टारगेट आ सकते हैं.
7. PVR Fut - बेचें
टारगेट प्राइस- 940 रुपए
स्टॉप लॉस- 980 रुपए
कारण - PVR में लॉकडाउन का इंपेक्ट लंबे समय तक चल सकता है. आज इस शेयर में बिकवाली करके चलें.
8. Wipro Fut - बेचें
टारगेट प्राइस- 188 रुपए
स्टॉप लॉस- 199 रुपए
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
9. Mindtree Fut - बेचें
टारगेट प्राइस- 705 रुपए
स्टॉप लॉस- 735 रुपए
कारण - कॉग्निजेंट ने जिस तरह से अपनी गाइडेंस को विड्रॉ किया है. उसका असर विप्रो और माइंडट्री पर देखने को मिल सकता है.
10. Indigo Fut - बेचें
टारगेट प्राइस- 980 रुपए
स्टॉप लॉस- 1030 रुपए
कारण - यहां पर भी लॉकडाउन का इंपेक्ट हुआ तो 980 तक के टारगेट आ सकते हैं.
09:22 AM IST