शेयर बाजार में आज ये 20 शेयर मचा सकते हैं धमाल, निवेशकों के लिए है ये सलाह
Stock Market: कोलगेट, डाबर और मैरिको तीनों एफएमसीजी कंपनियों में अच्छी डिमांड की वजह से मार्केट में बने रहेंगे. कुछ ऐसे शेयर हैं जिनके लिए बिकवाली की सलाह है. इनमें येस बैंक, गेल, रैमको सीमेंट्स, टाटा स्टील, यूपीएल शामिल हैं.
भारत फोर्ज, अंबुजा सीमेंट और बीईएल के लिए बिकवाली की सलाह है.(रॉयटर्स)
भारत फोर्ज, अंबुजा सीमेंट और बीईएल के लिए बिकवाली की सलाह है.(रॉयटर्स)
शेयर बाजार में आज कई कंपनियों के शेयर में जबरदस्त बदलाव देखने को मिल सकते हैं. कुछ ऐसे शेयर हैं जो निवेशकों की अच्छी कमाई भी करा सकते हैं. निवेशकों को इस वजह से इन कंपनियों के शेयर पर खास फोकस करना चाहिए. सबसे पहले बात करते हैं एचपीसीएल की. कच्चे तेल में जो गिरावट आई है, उसका इसको फायदा मिलेगा. इसके लिए खरीदारी की सलाह है. इसके लिए 265 का टार्गेट है और स्टॉप लॉस 248 रखें. इसके अलावा कोलगेट, डाबर, मैरिको, इन्फोसिस के लिए भी खरीदारी की सलाह है. निवेशक इन पर नजर रखें.
कोलगेट, डाबर और मैरिको तीनों एफएमसीजी कंपनियों में अच्छी डिमांड की वजह से मार्केट में बने रहेंगे. इन्फोसिस में आपको आज कम्फर्ट लेवल खरीदारी का बनेगा. इसके लिए 785 का टार्गेट रखिएगा और 770 का स्टॉप लॉस रख सकते हैं. इसके बाद, कुछ ऐसे शेयर हैं जिनके लिए बिकवाली की सलाह है. इनमें येस बैंक, गेल, रैमको सीमेंट्स, टाटा स्टील, यूपीएल शामिल हैं.
ये बैंक कमजोर स्ट्रक्चर डे लो पर बंद हुआ, आज ये शेयर फिर पिट सकता है. गेल के अंदर भी ट्रेड की वजह से आपको नुकसान देखने को मिलेगा. गेल के लिए 114 रुपये का टार्गेट है और 126 रुपये स्टॉप लॉस रख सकते हैं. रैमको सीमेंट और टाटा स्टील स्ट्रक्चर के तौर पर कमजोर हुए हैं. टाटा स्टील ग्लोबल एक्सपोजर की वजह से कमजोर होगा. यूपीए भी ग्लोबल एक्सपोजर की वजह से कमजोरी होगा. यह फर्टिलाइजर कंपनी 100 से ज्यादा एक्सपोर्ट करती है लेकिन उसका कोई फायदा नहीं. इसके लिए 528 का टार्गेट है और 545 का स्टॉप लॉस रख सकते हैं.
#FastMoney | जानिए आज इंट्रा-डे ट्रेडिंग में बाजार की पिच पर धमाल मचाने वाले 20 धमाकेदार कॉल।
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 6, 2019
@AnilSinghviZEE pic.twitter.com/JSdn6RlcJF
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसी तरह, टाटा मोटर्स के लिए बिकवाली की सलाह है. इसके लिए 119 रुपये का टार्गेट रखें और 127 का स्टॉप लॉस रखें. इसी तरह हिंडाल्को, टाइटन, कॉन्कॉर, उज्जीवन के लिए भी बिकवाली की सलाह है. टाइटन के नतीजे कमजोर आएंगे. इस शेयर के लिए 1010 रुपये का टार्गेट रखें और 1044 का स्टॉप लॉस रखें. बॉम्बे डाइंग और मंगलम सीमेंट के लिए खरीदारी की सलाह है. जबकि भारत फोर्ज, अंबुजा सीमेंट और बीईएल के लिए बिकवाली की सलाह है.
09:23 AM IST