बाजार की सुस्त चाल, कैसे बने मालामाल! गिरते बाजार में ऐसे कमाएं मुनाफा
चुनाव के नतीजों का बाजार पर सकारात्मक असर देखने को मिला. NDA-2 के आने से बाजार में तेजी दिखाई दी. सेंसेक्स और निफ्टी नई ऊंचाई पर पहुंचे.
बजट के बाद से ही बाजार में उठापटक जारी है. (फोटो: PTI)
बजट के बाद से ही बाजार में उठापटक जारी है. (फोटो: PTI)
चुनाव के नतीजों का बाजार पर सकारात्मक असर देखने को मिला. NDA-2 के आने से बाजार में तेजी दिखाई दी. सेंसेक्स और निफ्टी नई ऊंचाई पर पहुंचे. मई में पहली बार सेंसेक्स ने 40,000 का स्तर छुआ, निफ्टी भी 12000 की नई ऊंचाई को पर पहुंचा. लेकिन, जुलाई के बजट ने बाजार को निराश कर दिया. बजट के बाद से ही बाजार में उठापटक जारी है. ऐसे में निवेशकों के आगे सबसे बड़ी चिंता यह है कि बाजार की इस सुस्त चाल में मालामाल कैसे बना जाए. गिरते बाजार में किस सेक्टर में मुनाफा कमाया जाए. ऐसे में आज आपको बताएंगे कि बाजार की गिरावट में निवेशकों को क्या करना चाहिए.
1 साल से सुस्त पोर्टफोलियो
- सही रिटर्न न मिलने से निवेशक निराश हैं.
- मार्केट के अच्छे दौर में भी मुनाफा नहीं मिला.
- पिछले 1 साल से पोर्टफोलियो में सुस्ती जारी.
- स्मॉल कैप, मिड कैप फंड ने बढ़ाई परेशानी.
- सिर्फ लार्जकैप, मल्टीकैप फंड का रिटर्न ही पॉजिटिव.
क्या करें निवेशक?
- बाजार की गिरावट से डरने की जरूरत नहीं.
- पोर्टफोलियो में फंड अलोकेशन की जांच करें.
- अपने रिस्क के हिसाब से फंड लें.
- पोर्टफोलियो में 50 से 60 प्रतिशत लार्ज कैप फंड में रखें.
- निवेश का बाकी हिस्सा मिड कैप, स्माल कैप का रखें.
- गिरते बाज़ार का असर स्माल कैप, मिड कैप में सबसे ज़्यादा.
- गिरते बाज़ार में लार्ज कैप फंड का बेहतर प्रदर्शन.
#LIVE | #MoneyGuru में जानिए गिरते बाज़ार में कैसे कमाएं मुनाफ़ा, क्यो हो निवेश की सही स्ट्रैटेजी? @rainaswati https://t.co/b2cBdkz0r9
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 22, 2019
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
फंड का सही आकलन करें
- सिर्फ गिरावट के डर से पोर्टफोलियो में बदलाव न करें.
- फंड के प्रदर्शन का सही से आकलन करें.
- अपने फंड की तुलना उसी सेगमेंट के दूसरे फंड से करें.
- 1 साल में भी अगर फंड रिटर्न नहीं देता तो निवेश नीति बदलें.
- बेहतर रिटर्न के लिए दूसरे फंड में निवेश करें .
समय-समय पर करें जांच
- नेगेटिव रिटर्न के डर से SIP न रोकें.
- गिरते बाज़ार में SIP से लंबी अवधि में फायदा.
- निवेश में अनुशासन सबसे ज़रूरी.
- लक्ष्य के हिसाब से निवेश को आगे बढ़ाएं.
- समय-समय पर पोर्टफोलियो की जांच करते रहें.
लंबी अवधि के लिए करें निवेश
- पोर्टफोलियो में असेट अलोकेशन की जांच करें.
- लंबी अवधि के लिए इक्विटी में निवेश करें.
- बाजार में छोटी और मध्यम अवधि में उठापटक स्वाभाविक.
- बाजार की चाल के हिसाब से निवेश करें.
- पोर्टफोलियो को समय-समय पर रिव्यू करें.
07:08 PM IST