अच्छे रिटर्न का साथी है Havells, कंज्यूमर ड्यूरेबल से जुड़ा शानदार स्टॉक
वाटर हीटर सैगमेंट में 15 फीसदी मार्केट शेयर है और प्रीमियम पंखों में यह कंपनी लीडर बनी हुई है और इस सैगमेंट का मार्केट शेयर 40 फीसदी है. स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग से लेकर अब तक कंपनी 38 फीसदी सालाना की दर से ग्रोथ कर रही है.
इंटरनेट की दुनिया में एक तकनीक तेजी से विकसित हो रही है और वह है इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी). IoT पर हैवेल्स ने 1500 करोड़ रुपये निवेश की योजना तैयार की है.
इंटरनेट की दुनिया में एक तकनीक तेजी से विकसित हो रही है और वह है इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी). IoT पर हैवेल्स ने 1500 करोड़ रुपये निवेश की योजना तैयार की है.
होम एप्लाइंस की दुनिया में हैवेल्स तेजी से उभरती हुई कंपनी है. हैवेल्स देखने-सुनने में भले ही विदेशी कंपनी लगती है, लेकिन यह भारतीय कंपनी है. हवेली राम गांधी ने इस कंपनी की स्थापना की थी और उन्हीं के नाम पर कंपनी का हैवेल्स रखा गया. स्विचगियर कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और लॉयड के अधिग्रहण के बाद कंपनी के पास एयरकंडीशनर और टीवी का बड़ा कारोबार है.
वाटर हीटर सैगमेंट में 15 फीसदी मार्केट शेयर है और प्रीमियम पंखों में यह कंपनी लीडर बनी हुई है और इस सैगमेंट का मार्केट शेयर 40 फीसदी है. स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग से लेकर अब तक कंपनी 38 फीसदी सालाना की दर से ग्रोथ कर रही है.
सबसे अच्छी बात यह है कि कंपनी पर कोई लेनदारी नहीं है. हैवेल्स पूरी तरह से कर्ज मुक्त कंपनी है और कंपनी के खातों में 1300 करोड़ की नकदी है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इंटरनेट की दुनिया में एक तकनीक तेजी से विकसित हो रही है और वह है इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी). IoT पर हैवेल्स ने 1500 करोड़ रुपये निवेश की योजना तैयार की है.
#GoogleGuru | नए जमाने के गुरु #Google का फाउंडेशन डे आज, जानें कंज्यूमर ड्यूरेबल से जुड़ा ऐसा शेयर जो चलता है बदलते जमाने के साथ @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/4BY1U4yokp
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 4, 2019
इंटरनेट ऑफ थिंग्स वह तकनीक है जिसमें होम एप्लाइंस को इंटरनेट से जोड़ दिया जाता है. जैसे फ्रीज, गीजर, मिक्सर-जूसर आदि को इंटरनेट से कनेक्ट कर दिया जाता है.
मुनाफे के ग्रोथ पर नजर डालें तो कंपनी लगातार प्रॉफिट कमा रही है. 2017 में हैवेल्स ने 494 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित किया था, जो कि साल 661 में बढ़कर 661 करोड़ हो गया. 2019 में यह आकंड़ा 785 करोड़ के स्तर को पार कर गया.
इस समय हैवेल्स का स्टॉक 636 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. मार्केट एक्सपर्ट 694 के टारगेट पर इसकी खरीदारी की सलाह दे रहे हैं.
08:00 PM IST