1 साल में 20% तक रिटर्न दे सकता है ये शेयर, 2020 के लिए पोर्टफोलियो में करें शामिल
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन का मानना है कि आने वाले साल में इस कंपनी का स्टॉक कम से कम 20 फीसदी का रिटर्न देगा.
Orient Refractories एक अच्छी मल्टी नेशनल कंपनी है. इस कंपनी में प्रोमोटर्स और FII की अच्छी पकड़ है. (Image- Pixabay)
Orient Refractories एक अच्छी मल्टी नेशनल कंपनी है. इस कंपनी में प्रोमोटर्स और FII की अच्छी पकड़ है. (Image- Pixabay)
नया साल आ रहा है और नए साल को देखते हुए निवेशक अपने पोर्टफोलियो को तैयार कर रहे हैं. हर कोई चाहता है कि उसके पोर्टफोलियो में ऐसे स्टॉक शामिल हों, जो नए साल में लगातार मुनाफा देते रहें. ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट काफी जांच-पड़ताल के बाद निवेशकों को ऐसे स्टॉक खरीदने की सलाह दे रहे हैं जो एक साल के भीतर ही 20 फीसदी तक का रिटर्न दिला सकते हैं. खास बात ये है कि ये स्टॉक भी उसे ग्रेड के जिन्हें एक आम निवेशक आसानी से खरीद सकता है.
एक ऐसा ही स्टॉक है ओरिएंट रीफैक्ट्रीज. ओरिएंट रीफैक्ट्रीज (Orient Refractories) एक अच्छी मल्टी नेशनल कंपनी है. इस कंपनी में प्रोमोटर्स और FII की अच्छी पकड़ है. कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है. इंटरमेटल इंजीनियर्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड इसकी सहायक (सब्सिडियरी-Subsidiary) कंपनी है.
ओरिएंट रीफैक्ट्रीज राजस्थान के अलवर जिले में भिवाड़ी (Bhiwadi) की कंपनी है. वहां इसकी मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यह कंपनी निर्माण कार्य में इस्तेमाल होने वाले मैटल प्रोडेक्ट्स बनाती है. इनमें स्लाइड गेट प्लेट रिफ्लेक्टर, नोजल्स और वैल ब्लॉक, स्लग अरैस्टिंग ड्राफ्ट जैसे प्रोडेक्ट्स शामिल हैं. भारत सरकार की सभी को आवास योजना और इंफ्रा सेक्टर के बढ़ने से इस कंपनी को सीधा-सीधा फायदा होगा.
साल 2020 के लिए मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन का पसंदीदा MNC शेयर, निवेश कर कमाएं 20% का रिटर्न#Picks2020 #ZeeMaalamaalWeekly @AnilSinghvi_ @SandeepKrJainTS pic.twitter.com/AxAK0XsN35
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 24, 2019
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन का मानना है कि आने वाले साल में इस कंपनी का स्टॉक कम से कम 20 फीसदी का रिटर्न देगा. संदीप जैन ओरिएंट रीफैक्ट्रीज के स्टॉक को एक साल में 208-290 के टारगेट रखते हुए खरीद करके चलना चाहिए.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
ओरिएंट रीफैक्ट्रीज (Orient Refractories) का स्टॉक इस समय 231 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. पिछले 6 महीने का ट्रैक रिकॉर्ड देखें तो इस साल जून में इसका स्टॉक 205 रुपये पर थो जोकि अब बढ़कर 231 रुपये पर पहुंच गया है. हालांकि अगस्त में स्टॉक ने गहरी डुबकी लगाई थी और यह स्टॉक 165 रुपये पर पहुंच गया था. लेकिन इस डुबकी से जल्द ही उबर कर यह फिर से ऊंचाई के ट्रैक पर चल निकला है.
संदीप जैन कहते हैं कि निवेशकों को नए साल के लिए अपने पोर्टफोलियो में इस स्टॉक का शामिल करके चलना चाहिए.
12:14 PM IST