Holi Stocks: ये 9 शेयर कराएंगे मुनाफे की बौछार, पोर्टफोलियो में चढ़ेगा कमाई का रंग
Holi Stocks: निवेश के नजरिए से बात करें, तो आप अपने पोर्टफोलियो में भी ऐसे कलरफुल स्टॉक होने चाहिए, जो आने वाले महीनों में रंगों की बौछार करा सके.
Holi Stocks: होली का त्योहार देश के अधिकांश हिस्सों में धूमधाम से मनाया जाता है. 18 मार्च को होली (Holi) का त्योहार मनाया जा रहा है. होली अलग-अलग रंग लोगों के जीवन में अलग-अलग रंग भरने का काम करते हैं. निवेश के नजरिए से बात करें, तो इस मौके पर आप अपने पोर्टफोलियो में भी ऐसे कलरफुल स्टॉक होने चाहिए, जो आने वाले महीनों में रंगों की बौछार करा सके. जी बिजनेस के तीन एक्सपर्ट सिमी भौमिक, संदीप जैन और अविनाश गोरक्षकर ने 3-3 अलग कलरफुल स्टॉक्स में निवेश की सलाह दी है. इन शेयर पोजिशनल से लेकर लंबी अवधि का नजरिया है. इन स्टॉक्स में होली (Holi) के अलग-अलग रंगों की तरह अलग-अलग सेक्टर के शेयर शामिल हैं. मजबूत फंडमेंटल वाले ये शेयर बैलेंसआउट कर सकते हैं.
मार्केट एक्सपर्ट सिमी भौमिक
दीपक नाइट्रेट (Deepak Nitrite)
इसमें 4-6 महीने का नजरिये से निवेश की सलाह है. 2700-3000 का रुपये का टारगेट है. इसमें स्टॉप लॉस 2290 के नीचे रखना है.
बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance)
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
इस शेयर काफी सेलऑफ हुआ है. स्टॉक 8,000 के लेवल से गिरकर 7000 के भी नीचे है. करंट लेवल से खरीदकर पोर्टफोलियो में रखना चाहिए. 7200/7550 का टारगेट है. स्टॉप लास 6750 के नीचे रखे. 2-3 महीने का टारगेट. यह पोजिशनल कॉल है.
DLF
DLF रीयल्टी सेक्टर का है. यह शेयर काफी ब्रेकआउट ले चुका है. अगर मार्केट का सहारा मिलता है, यहां से शेयर काफी मोमेंटम पकड़ सकता है. 355 के ऊपर इसका ब्रेकआउट आया है. मिनिमम टारगेट 390 से 395 का होगा. यह 7-10 दिन का टारगेट होगा. स्टॉप लास 345 के नीचे लगाना चाहिए.
टॉप पिक: दीपक नाइट्रेट
संदीप जैन, डायरेक्टर ट्रेडस्विफ्ट
HDFC लिमिटेड
FIIs ने हाल में इस शेयर में जबरदस्त बिकवाली की. करेक्शन के बाद शेयर बहुत अच्छे लेवल पर आया है. यह काफी बेहतर फाइनेंस कंपनी है. वैल्यू अनलॉक करने का समय है. 19 के पीई मल्टीपल पर है. प्राइस टू बुक वैल्यू मल्टीपल पर देखें, तो 2.55 टाइम्स पर है. शेयर काफी सस्ते वैल्युएशन पर है. 6-9 महीने के लिए 2750 रुपये का टारगेट है.
ओरिएंट सीमेंट (Orient Cement)
सरकार का अफोर्डबल हाउसिंग, इंफ्रा पर काम कर रहा है. शेयर 10 के पीई मल्टीपल पर काम कर रहा है. 19-20 का रिटर्न ऑन कैपिटल इम्प्लॉयड है. 1.5 फीसदी डिविडेंड यील्ड है. इसमें राकेश झुनझुनवाला का 1.5 फीसदी का स्टेक है. बीते 4 तिमाही में 290 करोड़ का नेट प्रॉफिट कमाया है. इस शेयर में 180/190 रुपये का टारगेट 6-9 महीने के लिए है.
भगेरिया इंडस्ट्रीज (Bhageria Industries)
यह स्टॉक काफी करेक्ट हुआ है. 329 के लेवल से 234-240 के लेवल पर आया है. काफी सस्ते वैल्युएशन पर है. 14 के पीई मल्टीपल पर काम कर रहा है. 5 साल का प्रॉफिट 33 फीसदी रही है. रिटर्न ऑन कैपिटल इम्प्लायड 18 फीसदी है. 1.5 फीसदी का डिविडेंड यील्ड है. 73 फीसदी प्रमोटर की होल्डिंग है. इसमें 6-9 महीने के लिए 280 का टारगेट है.
टॉप पिक: ओरिएंट सीमेंट
🌈#HoliWithZee
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 17, 2022
होली के रंग, शेयर दबंग !
एक्सपर्ट्स के दमदार शेयर
होली के रंग-रंगीले शेयर
इन शेयरों में तेजी की हरियाली
देखिए खास पेशकश: रंग बरसे, धन बरसे#Holi #HappyHoli https://t.co/ALb4FyEUnM
अविनाश गोरक्षकर, प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज
यूनाइटेड फास्फोरस लिमिटड (UPL)
यह भारतीय मल्टीनेशनल कंपनी है. इनका प्रोडक्ट रेंज यूरोप और लैटिन अमेरिका भी बेचा जाता है. FY23 इनके लिए काफी स्ट्रान्ग रहने वाले हैं. कंपनी काफी कैश जेनरेट कर रही है. कंपनी ने हाल ही में बायबैक एलान किया है. यह शेयर 13/14 के मल्टीपल है. करंट प्राइस पर खरीदने की सलाह है. 900 रुपये के टारगेट पर इसे खरीदना चाहिए.
देवयानी इंटरनेशनल (Devyani International)
QSR सेगमेंट की यह कंपनी है. वरुण बेवरेजेज की ग्रुप कंपनी है. कंपनी पिज्जा हट, KFC, कोस्टा काफी की फ्रेंचाइजी चलाती है. इनके 890 फ्रेंचाइजी हैं. घरेलू QSR सेगमेंट सेगमेंट में कंपनी का दबदबा है. तीसरी तिमाही में काफी अच्छे हैं. एबिटडा मार्जिन 22-23 फीसदी हो चुके हैं. यह सेगमेंट 35-40 फीसदी ग्रो करेगा. अनलॉकिंग के बाद इसका फायदा मिलेगा. 225 रुपये तक के टारगेट के साथ 1 साल के लिए है.
टाइम टेक्नोप्लास्ट (Time Technoplast)
भारत में पॉलीमर प्रोडक्ट्स की दिग्गज कंपनी है. इनके वैल्यू एडेड प्रोडक्ट्स से ट्रिगर आ रहे हैं. हाल ही में इन्होंने कम्पोजिट सिलेंडर का एक प्रोडक्ट और CNG कैसकेड लॉन्च किया है. ये दोनों प्रोडक्ट आने वाले 2 साल में कंपनी के लिए ग्रोथ मोमेंटम ड्राइव करेंगे. हाल में मारुति ने भी कहा कि सीएनजी की डिमांड काफी बढ़ गई है. भारत में यह पहली कंपनी है, जो नए सीएनजी कैशकेड बनाती है. कंपनी इस साल 7.5-8 रुपये की अर्निंग करेगी, अगले साल 10 का करेगी. यह शेयर 8 के मल्टीपल पर चल रहा है. वैल्युएशन काफी सस्ता है. अगले 6-12 महीने में 90-95 का टारगेट मुमकिन है. यह एक लो कॉस्ट पिक है, जो निवेशकों को खरीदना चाहिए.
टॉप पिक: देवयानी इंटरनेशनल
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:26 AM IST