10 की कमाई : Hero मोटोकॉर्प के शेयर में है दम, 1 साल में देगा इतना फायदा
शेयर बाजार में तेजी बनी हुई है. सेंसेक्स और निफ्टी में अच्छा रिटर्न मिल रहा है. 'जी बिजनेस' के खास कार्यक्रम '10 की कमाई' में इंडियानिवेश के धर्मेश कांत ने बताया कि आज हीरो मोटो कॉर्प में निवेश फायदेमंद रहेगा.
कंपनी 40 से 50 हजार रुपए की रेंज में बाइक का निर्माण करती है. (Zee Business)
कंपनी 40 से 50 हजार रुपए की रेंज में बाइक का निर्माण करती है. (Zee Business)
शेयर बाजार में तेजी बनी हुई है. सेंसेक्स और निफ्टी में अच्छा रिटर्न मिल रहा है. 'जी बिजनेस' के खास कार्यक्रम '10 की कमाई' में इंडियानिवेश के धर्मेश कांत ने बताया कि आज हीरो मोटो कॉर्प में निवेश फायदेमंद रहेगा. यह स्टॉक 2700 से 2800 रुपए की रेंज में अटका है. इसे खरीदना अच्छा निवेश होगा.
क्या है कंपनी का प्लान
धर्मेश कांत ने बताया कि कंपनी 40 से 50 हजार रुपए की रेंज में बाइक का निर्माण करती है. टू व्हीलर क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी है. ब्रांड वैल्यू भी जबर्दस्त है. कंपनी के मार्जिन भी अछूते हैं. इसे काफी अच्छे से मैनेज किया है.
GST काउंसिल बैठक
धर्मेश कांत ने बताया कि जीएसटी काउंसिल की बैठक प्रस्तावित है. उसमें संभव है ऑटो क्षेत्र के लिए GST दर 28 से 18 फीसदी कर दी जाए. अगर ऐसा हुआ तो यह ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए बड़ा बूस्ट होगा. इससे वाहन की कीमत भी घटेगी और बिक्री में भी उछाल आएगा.
जानिए #HeroMotoCorp में क्यों दिखा इंडियानिवेश के धर्मेश कांत को #10KiKamaai का दम।@AnilSinghviZEE @india_nivesh pic.twitter.com/FGidB0rpzd
— Zee Business (@ZeeBusiness) 11 June 2019
TRENDING NOW
धर्मेश की राय में हीरो मोटो को 1 साल के लिए खरीद कर होल्ड करना फायदेमंद होगा. CMP 2770 रुपए के आसपास है. 1 साल में इसके 3200 से 3300 रुपए के आसपास जाने का अनुमान है.
01:04 PM IST