हेमानी इंडस्ट्रीज भी लाएगी IPO, कंपनी ने जमा कराए शुरुआती डॉक्यूमेंट्स, यहां समझें डिटेल्स
कंपनी आईपीओ के जरिेये 2,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास शुरुआती डॉक्यूमेंट्स जमा कराए हैं. कंपनी 100 करोड़ रुपये के आईपीओ पूर्व नियोजन पर भी विचार कर सकती है.
कंपनी आईपीओ के तहत 500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी.
कंपनी आईपीओ के तहत 500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी.
अगर आप आईपीओ (IPO) में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो आने वाले दिनों में आपके लिए कमाई के मौके होंगे. मार्केट में लगातार आ रहे आईपीओ के बीच अब कृषि रसायन कंपनी हेमानी इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Hemani Industries Ltd.) भी आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (Hemani Industries ipo) लाने की तैयारी कर रही है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, कंपनी आईपीओ के जरिेये 2,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास शुरुआती डॉक्यूमेंट्स जमा कराए हैं.
कंपनी नए शेयर जारी करेगी
खबर के मुताबिक, कंपनी आईपीओ के तहत (Hemani Industries ipo news) 500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी और इसके प्रमोटर 1,500 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएंगे. डॉक्यूमेंट के मुताबिक, बिक्री पेशकश में जयेश मोहन दामा, मोहन सुंदरजी दामा और मीनल मोहन दामा 500 करोड़ रुपये तक के शेयरों की पेशकश करेंगे. कंपनी 100 करोड़ रुपये के आईपीओ पूर्व नियोजन पर भी विचार कर सकती है.
कहां करेगी जुटाए पैसे का इस्तेमाल
हेमानी इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Hemani Industries Limited) इसमें से 129.71 करोड़ रुपये की राशि सायखा औद्योगिक एस्टेट में क्षमता विस्तार पर खर्च करेगी. साथ ही कंपनी आईपीओ से जुटाई गई राशि में से 48.34 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज के पूर्ण या आंशिक भुगतान के लिए करेगी. इसके अलावा 93.87 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल उसकी पूर्ण-स्वामित्व वाली अनुषंगी एचसीसीपीएल में निवेश या उसके कुछ कर्ज के भुगतान के लिए किया जाएगा. 150 करोड़ रुपये की राशि कंपनी की लंबी अवधि की कार्यशील पूंजी की जरूरतों पर खर्च की जाएगी.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
लगातार आए आईपीओ
बीते साल से लेकर अब तक मार्केट में मानो आईपीओ की बाढ़ आ गई हो. पेटीएम सहित कई कंपनियां अपने आईपीओ लेकर मार्केट में आईं. इस साल एलआईसी का भी आईपीओ आने वाला है. निवेशकों में इस आईपीओ को लेकर जबरदस्त क्रेज है. सरकार भी इस आईपीओ को लेकर काफी सक्रिय है. कुछ आईपीओ ने कमाई कराई को पेटीएम जैसी कंपनियों ने जबरदस्त झटके दिए.
06:32 PM IST