ये हैं वे टॉप 20 शेयर, जो आज दे सकते हैं अच्छा मुनाफा
शेयर बाजार में सोमवार से अच्छी रैली है. सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड हाई का स्तर छूकर आए हैं. बजट 2019-20 तक बाजार में ऐसी रैली बनी रहने की संभावना है.
बजट 2019-20 तक बाजार में ऐसी रैली बनी रहने की संभावना है. (Zee Business)
बजट 2019-20 तक बाजार में ऐसी रैली बनी रहने की संभावना है. (Zee Business)
शेयर बाजार में सोमवार से अच्छी रैली है. सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड हाई का स्तर छूकर आए हैं. बजट 2019-20 तक बाजार में ऐसी रैली बनी रहने की संभावना है. 'जी बिजनेस' की रिसर्च टीम ने आज आपके लिए जिन 20 शेयरों को चुना है उनमें अलग-अलग क्षेत्र की कंपनियां शामिल हैं.
'जी बिजनेस' की इनहाउस रिसर्च टीम के सदस्य रजत देवगन ने 'स्टॉक्स वर्ल्ड कप' कार्यक्रम में SRF, वेंकीज, मदर्सन सूमी, थर्मेक्स और IFB इंडस्ट्रीज के शेयर को चुना है. इन्हें खरीदने की सलाह है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
रजत ने बताया कि इसके साथ ही HDFC, शॉपर्स स्टॉप, यूनाइटेड स्पिरिट्स, बॉम्बे बर्मा, क्वेस कॉर्प को भी खरीदने की सलाह है.
'जी बिजनेस' की इनहाउस रिसर्च टीम के सदस्य संदीप ग्रोवर ने स्टरलाइट टेक, IB हाउसिंग, वोडाफोन आइडिया, स्पार्क सिस्टम्स और थॉमस कुक के लिए राय दी है. इसमें आईबी हाउसिंग और वोडाफोन आइडिया को बेचने की सलाह है. वहीं अन्य 3 शेयर खरीदने की सलाह दी है.
संदीप की राय में बीपीसीएल, एमआरपीएल, इलेक्ट्रोथर्म, मनापुरम फाइनेंस और इक्विटास होल्डिंग्स को खरीदने की सलाह दी है.
#FastMoney | देखिए #ICCWorldCup2019 की तरह बाजार की पिच पर आज इंट्रा-डे ट्रेडिंग में धमाल मचाने वाले 20 शेयर@sandeepgrover09 @devganrajat9 @AnilSinghviZEE #StockWorldCup pic.twitter.com/CwNJsePaxq
— Zee Business (@ZeeBusiness) 11 June 2019
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 100 अंकों की मजबूती के साथ 39,900.45 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 37.15 अंकों की बढ़त के साथ 11,959.85 पर खुला था.
12:10 PM IST