HDFC-इक्विटास के शेयर में निवेश रहेगा बेहतर, होगा अच्छा मुनाफा
बंबई स्टॉक एक्सचेंच (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 185.77 की गिरावट के साथ 39,555.59 पर कारोबार कर रहा था.
सेंसेक्स सुबह नौ बजे मजबूती के साथ 39,797 पर खुला. (DNA)
सेंसेक्स सुबह नौ बजे मजबूती के साथ 39,797 पर खुला. (DNA)
बंबई स्टॉक एक्सचेंच (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 185.77 की गिरावट के साथ 39,555.59 पर कारोबार कर रहा था. इससे पहले सेंसेक्स सुबह नौ बजे मजबूती के साथ 39,797 पर खुला और 39,799.90 तक उछला, लेकिन उसके बाद बिकवाली का दबाव आने के कारण करीब 180 अंक लुढ़ककर 39,5561.28 के स्तर पर आ गया. सेंसेक्स पिछले सत्र में 39,741.36 पर बंद हुआ था. 'जी बिजनेस' की रिसर्च टीम के साथ तमाम बड़े ब्रोकरेज हाउस ने आज कुछ कंपनियों के शेयरों पर फोकस रखने की राय दी है. इनमें इक्विटास, उज्जीवन, HDFC समेत अन्य सेक्टर की कंपनियों के शेयर शामिल हैं.
'जी बिजनेस' की रिसर्च टीम की सदस्य देवांशी ने बताया कि ब्रोकरेज हाउस UBS स्माल फाइनेंस बैंकों के शेयरों को लेकर काफी सकारात्मक हैं. ब्रोकरेज हाउस ने खरीदारी की राय दी है.
Ujjivan
देवांशी ने बताया कि उज्जीवन में मजबूत ग्रोथ की उम्मीद है. क्योंकि दरें घटने से मार्जिन बढ़ेंगे. वित्त वर्ष 2022 तक सालाना ग्रोथ 33 प्रतिशत रह सकती है. साथ ही इक्विटास होल्डिंग्स के लिए भी खरीदारी की राय है. इसके लिए ब्रोकरेज हाउस ने अपना लक्ष्य बढ़ाकर 190 रुपए कर दिया है. उज्जीवन के लिए लक्ष्य 450 रुपए दिया है. AU स्माल फाइनेंस के लिए 760 रुपए लक्ष्य दिया है.
TRENDING NOW
पर्सिसटेंट सिस
पर्सिसटेंट सिस के लिए ब्रोकरेज हाउस ने बिकवाली की राय दी है. टार्गेट 605 रुपए का दिया है. कंपनी अधिग्रहण पर फोकस कर रही है. ब्रोकरेज हाउस सिटी की रिपोर्ट इस कंपनी के लिए निगेटिव है.
कल्पतरु पॉवर
कल्पतरु पॉवर पर कैपिटल एलोकेशन में सुधार दिखा है. ब्रोकरेज हाउस ने इसे खरीदने की राय दी है. इसका लक्ष्य 670 रुपए का है.
HDFC
इस कंपनी पर ब्रोकरेज हाउस क्रेडिट सुइस ने 2280 रुपए का लक्ष्य दिया है. वहीं HSBC ने 2500 रुपए का लक्ष्य दिया है. इसे खरीदने की राय है. कंपनी गृह फाइनेंस में अपनी हिस्सेदारी बेचेगी.
#BrokerageReport | इक्विटास, उज्जीवन, #HDFC समेत अन्य सेक्टर की कंपनियों पर क्या है ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट?@devanshiashar @AnilSinghviZEE pic.twitter.com/G8hCyPYati
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 14, 2019
टाटा स्टील
देवांशी ने बताया कि ब्रोकरेज हाउस CLSA ने मेटल स्टॉक में बिकवाली की राय दी है. JSW के लिए भी यही राय है.
वित्तीय क्षेत्र
CLSA ने वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों को लेकर सकारात्मक रिपोर्ट दी है. ब्रोकरेज हाउस बीमा क्षेत्र को लेकर सबसे ज्यादा पॉजिटिव है. बजाज फाइनेंस, DHFL को लेकर खबरों से ट्रेंड अच्छा बन रहा है. बैंकों के NPA 4 साल के निचले स्तर पर हैं.
12:35 PM IST