Fastmoney: कमाई वाले 20 शेयर, बैंकिग और मेटल सेक्टर में आज बनेगा आपका पैसा
इंट्राडे में कमाई के लिए कई शेयरों पर दांव खेला जा सकता है. ज़ी बिज़नेस के खास शो Fastmoney में खास आपके लिए 20 शेयर निकाले हैं, जहां पैसा बनेगा.
आज निवेशक Oil India, ONGC, Hindalco, Infosys, HDFC Bank, Icici Bank जैसे शेयरों में पैसा लगा सकते हैं.
आज निवेशक Oil India, ONGC, Hindalco, Infosys, HDFC Bank, Icici Bank जैसे शेयरों में पैसा लगा सकते हैं.
शेयर बाजार (Stock Market) में पिछले कुछ दिनों से अपसाइड मूवमेंट देखने को मिल रहा है. आज भी पूरे दिन बाजार में हरियाली छाई रहने की उम्मीद है. इंट्राडे में कमाई के लिए कई शेयरों पर दांव खेला जा सकता है. ज़ी बिज़नेस के खास शो Fastmoney में खास आपके लिए 20 शेयर निकाले हैं, जहां पैसा बनेगा. रिसर्च टीम के सदस्य कुशल और आशीष के मुताबिक, बैंकिंग और मेटल शेयरों में आज अच्छा मूव देखने को मिल सकता है.
कहां लगाएं पैसा
कुशल के मुताबिक, आज निवेशक Oil India, ONGC, Hindalco, Infosys, HDFC Bank, Icici Bank जैसे शेयरों में पैसा लगा सकते हैं. आज के सत्र में ज्यादातर सभी शेयरों में आपको पॉजिटिव सेंटीमेंट देखने को मिलेगा.
कुशल के शेयर्स-
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
1. Oil India - खरीदें
- टारगेट प्राइस- 95 रुपए
- स्टॉप लॉस- 88 रुपए
2. ONGC - खरीदें
- टारगेट प्राइस- 72.5 रुपए
- स्टॉप लॉस- 68 रुपए
कारण - कल के सत्र में WTI क्रूड में 22 फीसदी का उचाल आया था, जिसका असर आज ऑयल इंडिया और ओएनजीसी पर देखने को मिल सकता है. आज इन दोनों ही स्टॉक्स में खरीदारी करके चलें.
किन शेयरों से इंट्राडे ट्रेडिंग में बनेगा पैसा?
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 30, 2020
देखिए #FastMoney की 20 धमाकेदार कॉल्स #ZBizBazaar @AnilSinghvi_ @sandeepgrover09 @KushalGupta44 pic.twitter.com/9dLxmht1Lq
3. Page IND - खरीदें
- टारगेट प्राइस- 18400 रुपए
- स्टॉपलॉस- 17400 रुपए
कारण - Page IND में एसबीआई म्युचुएल फंड ने करीब 0.6 फीसदी की हिस्सेदारी बढ़ाई है. इनके लिए पॉजिटिव होता है तो आज इस शेयर में भी खरीदारी कर सकते हैं.
4. Hindalco - खरीदें
- टारगेट प्राइस- 120 रुपए
- स्टॉपलॉस- 110 रुपए
5. वेदांता - खरीदें
- टारगेट प्राइस- 83 रुपए
- स्टॉपलॉस- 75 रुपए
कारण - इसके साथ ही मेटल काउंटर अगर आप देखें तो हिंडाल्को में कल के सत्र में करीब 7 फीसदी का अपमूव देखने को मिला था. आज इसमें खरीदारी करें. इसके अलावा वेदांता का जो एडीआर है वो कल के सत्र में अच्छा चढ़ा था तो आज यहां पर भी तेजी देखने को मिल सकती है.
6. HDFC Bank - खरीदें
- टारगेट प्राइस- 1000 रुपए
- स्टॉपलॉस- 950 रुपए
7. Icici Bank - खरीदें
- टारगेट प्राइस- 380 रुपए
- स्टॉपलॉस- 355 रुपए
8. Kotak Bank - खरीदें
- टारगेट प्राइस- 1350 रुपए
- स्टॉपलॉस- 1285 रुपए
कारण - इसके अलावा बैंकिग स्पेस आज काफी पॉजिटिव लग रहे हैं. आज मार्केट का मूड काफी पॉजिटिव है. साथ ही आरबीआई की ओर से निजि बैंकों में जो प्रमोटर की हिस्सेदारी बढ़ाने की बात हो रही है अगर वहां पर विचार किया जाता है तो इन बैंकों के लिए काफी पॉजिटिव साबित हो सकता है. आज इन शेयरों में खरीदारी करके चलें.
9. Infosys - खरीदें
- टारगेट प्राइस- 695 रुपए
- स्टॉप लॉस- 650 रुपए
कारण - इसके अलावा कल के सत्र में इंफोसिस का एडीआर करीब 8 से 9 फीसदी चढ़ा था. यहां पर खरीदारी करके चलें. इंफोसिस में आज खऱीदारी करके चलें.
10. Tata Motors - खरीदें
- टारगेट प्राइस- 81 रुपए
- स्टॉपलॉस- 74 रुपए
कारण - इसके अलावा कल के सत्र में टाटा मोटर्स का एडीआर 15 से 16 फीसदी बढ़ता हुआ नजर आया था. तो आज यहां पर अच्छी पॉजिटिविटी बन सकती है.
आशीष के शेयर्स -
1. Astrazeneca - खरीदें
- टारगेट प्राइस- 3300 रुपए
- स्टॉप लॉस- 2970 रुपए
कारण - Astrazeneca फार्मा में लॉन्ग टर्म राउंडिग वॉटम फॉर्मेशन के ऊपर ब्रेक आउट हुआ है. आशीष के मुताबिक आज इस स्टॉक में आप 3300 के लक्ष्य के लिए खरीदारी कर सकते हैं.
2. Deepak Nitrite - खरीदें
- टारगेट प्राइस- 534 रुपए
- स्टॉप लॉस- 490 रुपए
कारण - Deepak Nitrite में कल हैवी वॉल्यूम्स के साथ खरीदारी देखने को मिली थी. इसके चार्ट पैटर्न्स काफी आकर्षक हैं तो इसमें 534 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करे.
3. City Union Bank - खरीदें
- टारगेट प्राइस- 140 रुपए
- स्टॉप लॉस- 131 रुपए
कारण - इसके अलावा City Union Bank में शॉर्टटर्म इंवर्स हेडएंडशेल्डर फॉर्मेशन हुआ है. कल के सत्र में तेजी देखने को मिली थी. आज इसमें 140 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें.
कोरोना वायरस से लड़ना है, सैनिटाइजर इस्तेमाल करना है#StayHomeSaveLifes #COVID19 #StayHome @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/lyImUmwf5r
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 15, 2020
4. Igarashi motors - खरीदें
- टारगेट प्राइस- 250/260 रुपए
- स्टॉप लॉस- 225 रुपए
कारण - कल के सत्र में इस शेयर में तेजी थी, रजिस्टेंस के आसपास की क्लोजिंग है. इसमें 250 और 260 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें.
5. Nippon life - खरीदें
- टारगेट प्राइस- 253 रुपए
- स्टॉप लॉस- 232 रुपए
कारण - इसके अलावा निप्पॉन लाइफ में भी खरीदारी करें. अगर 245 के ऊपर जाता है तो स्टॉक में बढ़िया रनअप देखने को मिल सकता है.
6. GICRE - खरीदें
- टारगेट प्राइस- 142 रुपए
- स्टॉप लॉस- 134 रुपए
कारण - GICRE भी रिवर्सल इंडिगेकशन के संकेत दे रहा है. 142 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें.
7. GAIL - खरीदें
- टारगेट प्राइस- 91 रुपए
- स्टॉप लॉस- 87.3 रुपए
कारण - गेल काफी पिटा हुआ स्टॉक है, लेकिन आज चार्ट पैटर्न काफी सपोर्टिव नजर आ रहे हैं. इसके अलावा क्रूड की तेजी का असर यहां देखने को मिल सकता है.
8. HOEC - खरीदें
- टारगेट प्राइस- 40.30 रुपए
- स्टॉप लॉस- 37.80 रुपए
9. Coal India - खरीदें
- टारगेट प्राइस- 144 रुपए
- स्टॉप लॉस- 137 रुपए
कारण - इसके अलावा HOEC में भी 40 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें. इसके अलावा कोल इंडिया में भी तेजी देखने को मिल सकती है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
10. Berger paints - बेचें
- टारगेट प्राइस- 505 रुपए
- स्टॉप लॉस- 523 रुपए
कारण - बर्जर पेंट्स आर्ली चार्ज पर बेहद कमजोर लग रहा है. 505 रुपए के लक्ष्य के लिए इसमें बिकवाली करें.
10:16 AM IST