HDFC Bank समेत इन 20 धमाकेदार कॉल में लगाए पैसा, मिलेगा बेहतर रिटर्न
सोमवार को शेयर बाजार ने शानदार तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की है. सेंसेक्स और निफ्टी इंडेक्स ने एक बार फिर बाजार में लाइफ टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाया है. इसी तेजी के बीच अगर आप भी बाजार में पैसा लगाने या निकालने का प्लान बना रहे हैं तो यह समय काफी अच्छा है.
ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने निवेशकों के लिए 20 स्टॉक्स निकाले हैं,इसमें HDFC Bank, HCL Tech, जैसे कई शेयर्स शामिल हैं.
ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने निवेशकों के लिए 20 स्टॉक्स निकाले हैं,इसमें HDFC Bank, HCL Tech, जैसे कई शेयर्स शामिल हैं.
सोमवार को शेयर बाजार ने शानदार तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की है. सेंसेक्स और निफ्टी इंडेक्स ने एक बार फिर बाजार में लाइफ टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाया है. इसी तेजी के बीच अगर आप भी बाजार में पैसा लगाने या निकालने का प्लान बना रहे हैं तो यह समय काफी अच्छा है. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने निवेशकों के लिए 20 स्टॉक्स निकाले हैं, जिनमें खरीदारी या बिकवाली करने की सलाह दी है. इसमें HDFC Bank, HCL Tech, Nalco और NMDC जैसे कई शेयर्स शामिल हैं.
इन शेयरों में करें निवेश
रिसर्च टीम के मुताबिक आज HDFC Bank, HCL Tech, Nalco, Chennai Petroleum, PNC Infratech के शेयरों में तेजी आ सकती हैं. इन शेयरों में निवेश कर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं. वहीं, TCS, JSPL, Lupin और Bharti airtel को बेचने की सलाह दी है.
आशीष के शेयर -
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
1. HDFC Bank - खरीदें
टारगेट प्राइस- 1315 रुपए
स्टॉप लॉस- 1265 रुपए
2. HCL Tech - खरीदें
टारगेट प्राइस- 620 रुपए
स्टॉप लॉस- 585 रुपए
3. Nalco - खरीदें
टारगेट प्राइस- 48 रुपए
स्टॉप लॉस- 45.80 रुपए
4. Chennai Petroleum - खरीदें
टारगेट प्राइस- 154 रुपए
स्टॉप लॉस- 143 रुपए
5. PNC Infratech - खरीदें
टारगेट प्राइस- 204 रुपए
स्टॉप लॉस- 194 रुपए
जानें इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए 20 धमाकेदार कॉल#FastMoney @AnilSinghvi_ @KushalGupta44 @AshishZBiz pic.twitter.com/mB4yKowlkE
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 20, 2020
6. NMDC - खरीदें
टारगेट प्राइस- 134 रुपए
स्टॉप लॉस- 128 रुपए
7. Jubilant Food - खरीदें
टारगेट प्राइस- 1805 रुपए
स्टॉप लॉस- 1730 रुपए
8. Cummins India - खरीदें
टारगेट प्राइस- 604 रुपए
स्टॉप लॉस- 570 रुपए
9. Hexaware - खरीदें
टारगेट प्राइस- 354 रुपए
स्टॉप लॉस- 336 रुपए
10. Akzo Noble - खरीदें
टारगेट प्राइस- 2090 रुपए
स्टॉप लॉस- 2005 रुपए
कुशल के शेयर-
1. TCS - बेचे
टारगेट प्राइस- 2152 रुपए
स्टॉप लॉस- 2240 रुपए
2. JSPL - बेचे
टारगेट प्राइस- 172 रुपए
स्टॉप लॉस- 182 रुपए
3. Kei Industries - खरीदें
टारगेट प्राइस- 543 रुपए
स्टॉपलॉस- 523 रुपए
4. prestige estates - खरीदें
टारगेट प्राइस- 385 रुपए
स्टॉपलॉस- 370 रुपए
5. Lupin - बेचे
टारगेट प्राइस- 744 रुपए
स्टॉपलॉस- 773 रुपए
6. Bharti airtel - बेचे
टारगेट प्राइस- 485 रुपए
स्टॉपलॉस- 508 रुपए
7. Bharti infratel - खरीदें
टारगेट प्राइस- 224 रुपए
स्टॉपलॉस- 216 रुपए
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
8. RIL - बेचे
टारगेट प्राइस- 1535 रुपए
स्टॉपलॉस- 1595 रुपए
9. JSW Steel- बेचे
टारगेट प्राइस- 263 रुपए
स्टॉप लॉस- 276 रुपए
10. Starlite Tech - खरीदें
टारगेट प्राइस- 138 रुपए
स्टॉपलॉस- 132 रुपए
09:33 AM IST