वित्त मंत्री के ऐलान के बाद आज इन 20 शेयरों में दिखेगा एक्शन, जानिए कहां करें खरीदारी
शनिवार और रविवार को वित्त मंत्री की ओर से की गई घोषणाओं का कई सेक्टर पर पॉजिटिव असर देखने को मिलेगा. इंट्राडे ट्रेडिंग करने वाले इंवेस्टर को आज बाजार में डिफेंस स्टॉक्स, बैंकिग, हाउसहोल्ड और ऑटो शेयरों पर फोकस रखना है.
ज़ी बिज़नेस के खास शो Fastmoney में आपके लिए 20 एक्शन वाले शेयर निकाले हैं.
ज़ी बिज़नेस के खास शो Fastmoney में आपके लिए 20 एक्शन वाले शेयर निकाले हैं.
शनिवार और रविवार को वित्त मंत्री की ओर से की गई घोषणाओं का कई सेक्टर पर पॉजिटिव असर देखने को मिलेगा. इंट्राडे ट्रेडिंग करने वाले इंवेस्टर को आज बाजार में डिफेंस स्टॉक्स, बैंकिग, हाउसहोल्ड और ऑटो शेयरों पर फोकस रखना है. आज के सत्र में अफोर्डेबल हाउसिंग वाली कंपनियां इसके अलावा मछुआरों और पशुपालन के लिए प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियों पर भी नजर रखें. आज इन कंपनियों में पॉजिटिव मूड देखने को मिल सकता है. ज़ी बिज़नेस के खास शो Fastmoney में आपके लिए 20 एक्शन वाले शेयर निकाले हैं. इन सभी शेयरों में आज निवेशकों को खरीदारी करनी है.
संदीप के शेयर्स-
1. HAL - खरीदें
टारगेट प्राइस- 560 रुपए
स्टॉप लॉस- 518 रुपए
TRENDING NOW
2. Bharat Dynamics - खरीदें
टारगेट प्राइस- 260 रुपए
स्टॉप लॉस- 237 रुपए
3. Grden Reach - खरीदें
टारगेट प्राइस- 157 रुपए
स्टॉपलॉस- 143 रुपए
कारण - वित्त मंत्री की ओर से जो अनाउंसमेंट हुए हैं वो डिफेंस स्टॉक्स के लिए काफी प़जिटिव है. यहां पर एक रीरेटिंग की संभावना भी बनती है. इसलिए तीन डिफेंस स्टॉक्स HAL, Bharat Dynamics और Grden Reach में खरीदारी करें.
#FastMoney में देखिए इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए 20 धमाकेदार कॉल्स#ZBizBazaar @AnilSinghvi_ @sandeepgrover09 @KushalGupta44 pic.twitter.com/Hl2yf0Z7FJ
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 18, 2020
4. Spicejet - खरीदें
टारगेट प्राइस- 48 रुपए
स्टॉपलॉस- 45 रुपए
5. Global Vectra - खरीदें
टारगेट प्राइस- 52 रुपए
स्टॉपलॉस- 47 रुपए
कारण - इसके अलावा एयर स्पेस को लेकर जिस तरह की घोषणाएं हुई हैं. उसका असर Spicejet में देखने को मिलेगा.यहां पर आज 5 फीसदी तक का मूव आ सकता है. इसके अलावा Global Vectra कंपनी जो कि मेंटेनेंस के कारोबार में है. इनका कारोबार बढ़ता हुआ दिख सकता है. इसलिए इस स्टॉक में खरीदारी करें.
6. APex Frozen - खरीदें
टारगेट प्राइस- 201 रुपए
स्टॉपलॉस- 189 रुपए
7. Sequent Scientific - खरीदें
टारगेट प्राइस- 86 रुपए
स्टॉपलॉस- 80 रुपए
कारण - इसके अलावा मछली पालन को लेकर जो अनाउंसमेंट हुए है. उसका फायदा APex Frozen में आ सकता है. इसके अलावा पशुपालन के वैक्सीनेशन की जो बात की गई है. उसका असर Sequent Scientific में देखने को मिल सकता है तो आज इन दोनों ही स्टॉक्स में खरीदारी करें.
8. Snowman Log - खरीदें
टारगेट प्राइस- 29 रुपए
स्टॉपलॉस- 26.3 रुपए
कारण - इसके अलावा वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक को लेकर भी बड़े ऐलान हुए हैं. इसलिए Snowman Log में खरीदारी करें.
9. HDFC Bank Fut - बेचें
टारगेट प्राइस- 860 रुपए
स्टॉप लॉस- 892 रुपए
10. Icici Bank Fut - बेचें
टारगेट प्राइस- 1615 रुपए
स्टॉपलॉस- 1680 रुपए
कारण - आज के सत्र में बैकों में बिकवाली हावी है. HDFC Bank और Icici Bank दोनों के फ्यूचर्स में शॉर्ट करें. इन दोनों ही स्टॉक्स पर ज्यादा प्रेशर बनता हुआ दिख सकता है.
कुशल के शेयर्स -
1. HUL - खरीदें
टारगेट प्राइस- 2100 रुपए
स्टॉप लॉस- 2000 रुपए
2. Hindalco - खरीदें
टारगेट प्राइस- 123 रुपए
स्टॉप लॉस- 116.5 रुपए
कारण - कुशल के मुताबिक, रविवार को वित्त मंत्री ने मनरेगा में जो 40 हजार का एडिशन हुआ है. उस लिहाज से जो रूरल हाउसहोल्ड हैं उनके खाते में ज्यादा पैसे आ सकते हैं. इस लिहाज से आज के सत्र में आपको HUL में खरीदारी करनी है. इसके अलावा हिंडाल्को काफी पजिटिव लग रहा है. ग्लोबल मार्केट का माहौल भी ठीकठाक है. तो इसमें भी खरीदारी करें.
3. Indigo - खरीदें
टारगेट प्राइस- 1020 रुपए
स्टॉप लॉस- 960 रुपए
4. Adani Ent - खरीदें
टारगेट प्राइस- 145 रुपए
स्टॉप लॉस- 138 रुपए
कारण - इसके साथ ही एयर स्पेस मैनेजमेंट और एयरपोर्ट की प्राइवेटाइजेशन की जो बात की गई थी उस लिहाज से इंडिगो और अडानी एंटरप्राइसेज में तेजी आ सकती है. इन दोनों ही स्टॉक्स में खरीदारी करें.
5. Coal India Fut - बेचें
टारगेट प्राइस- 122 रुपए
स्टॉप लॉस- 134 रुपए
कारण - Coal India के फ्यूचर्स में बिकवाली की राय है. अगर ये डाउन खुले तो इस स्टॉक में ट्रेड न करें. इस शेयर में आज बिकवाली करें.
6. Avanti Feeds - खरीदें
टारगेट प्राइस- 432 रुपए
स्टॉप लॉस- 412 रुपए
7. Hero Moto - खरीदें
टारगेट प्राइस- 2260 रुपए
स्टॉप लॉस- 2160 रुपए
8. KNR Construction - खरीदें
टारगेट प्राइस- 200 रुपए
स्टॉप लॉस- 190 रुपए
कारण - इसके अलावा अवंती फीड्स में तेजी बन सकती है. शुक्रवार के सत्र में भी कुशल ने इस शेयर को रिकेमेंड किया था. तो आज इसमें खरीदारी करें. साथ ही रूरल इनकम बूस्ट मिलने से हीरो मोटोकॉर्प में तेजी आ सकती है. टू-व्हीलर्स की खपत बढ़ सकती है. तेलंगाना सरकार की ओर से जो ऑर्डर मिले हैं वो KNR Construction के लिए काफी पॉजिटिव हैं तो यहां पर खरीदारी करें.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
9. Cipla Fut - बेचें
टारगेट प्राइस- 550 रुपए
स्टॉप लॉस- 575 रुपए
10. NCC Fut - बेचें
टारगेट प्राइस- 23 रुपए
स्टॉप लॉस- 24.2 रुपए
कारण - खराब नतीजों के चलते आज सिप्ला में बिकवाली करें. इसके अलावा NCC में निगेटिव फंड एक्शन है. तो यहां पर भी बिकवाली करें.
11:11 AM IST