सोने में पैसा लगाकर करें कमाई, ये है इन्वेस्ट करने का बेहतरीन तरीका
सोने इस वक्स सबसे बड़ी चर्चा में है. दुनियाभर के बाजार निगेटिव रिटर्न दे रहे हैं. लेकिन, सोना अपने रिकॉर्ड हाई पर है. सोने की कीमतें इस वक्त 40 हजार के पार हैं.
पिछले एक साल में गोल्ड ईटीएफ का प्रदर्शन अच्छा रहा है. (फोटो: Pixabay)
पिछले एक साल में गोल्ड ईटीएफ का प्रदर्शन अच्छा रहा है. (फोटो: Pixabay)
सोने इस वक्स सबसे बड़ी चर्चा में है. दुनियाभर के बाजार निगेटिव रिटर्न दे रहे हैं. लेकिन, सोना अपने रिकॉर्ड हाई पर है. सोने की कीमतें इस वक्त 40 हजार के पार हैं. सोने में निवेश करने वालों निवेशकों को पिछले दो महीने में शानदार रिटर्न मिला है. हालांकि, जानकार मान रहे हैं कि सोने में आई ये तेजी लंबे वक्त के लिए नहीं है. लेकिन, फिर भी सोने में निवेश का यह बेहतरीन समय है. एक्सपर्ट्स मानते हैं कि यह बेहतर रिटर्न देने वाला निवेश साबित होगा.
हालांकि, अगर सोने की कीमतें रिवर्स होती हैं तो निवेशकों को नुकसान हो सकता है. ऐसे में जरूरी है कि गोल्ड ईटीएफ के जरिए पैसे को सुरक्षित रखने की कोशिश करें. पिछले एक साल में गोल्ड ईटीएफ का प्रदर्शन अच्छा रहा है. ऐसे में सही वक्त है सोने में पैसा लगाकर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं.
क्या है गोल्ड ईटीएफ?
गोल्ड ईटीएफ (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) म्यूचुअल फंड का ही एक प्रकार है, जो सोने में निवेश करता है. इस म्यूचुअल फंड योजना की यूनिट स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध होती हैं. गोल्ड ईटीएफ पैसिव तरीके से प्रबंधित किए जाने वाले ऐसे फंड होते हैं, जिनका उद्देश्य स्पॉट बाजार में फिजिकल गोल्ड से मिलने वाले रिटर्न के समान रिटर्न देना होता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कैसे करें गोल्ड ईटीएफ में निवेश?
गोल्ड ईटीएफ में निवेश के लिए कम से कम एक यूनिट खरीदनी पड़ती है. ये यूनिट एक ग्राम की होती है. हालांकि, क्वांटम म्यूचुअल फंड आधे ग्राम सोने की यूनिट भी उपलब्ध कराता है. कोई भी निवेशक अपने ट्रेडिंग खाते के जरिए स्टॉक एक्सचेंज से गोल्ड ईटीएफ खरीद सकता है. खरीद के बाद गोल्ड ईटीएफ की यूनिट निवेशक के डीमैट खाते में जमा हो जाती है. ट्रेडिंग खाते के जरिए ही इसे बेचा भी जा सकता है.
कितने गोल्ड ईटीएफ हैं उपलब्ध?
गोल्ड ईटीएफ में निवेश के कई फायदे हैं. क्योंकि, गोल्ड ईटीएफ निवेशक के खाते में यूनिट के तौर पर दर्ज होता है. ऐसे में निवेशक को ऐसी कोई भी समस्या नहीं होती जो फिजिकल गोल्ड से संबंधित होती हैं. गोल्ड ईटीएफ में आधे ग्राम की यूनिट भी उपलब्ध है, ऐसे में कम पूंजी वाले भी इसमें निवेश कर सकते हैं. साल 2007 में बेंचमार्क एमएफ ने भारत में पहला गोल्ड ईटीएफ लॉन्च किया था और इस समय निवेश के लिए 13 गोल्ड ईटीएफ उपलब्ध हैं.
कैसा रहा है गोल्ड ईटीएफ का प्रदर्शन?
वैल्यू रिसर्च के रिसर्च डाटा के मुताबिक, 23 अगस्त 2019 तक पिछले एक साल में गोल्ड ईटीएफ के निवेशकों को 27.65 फीसदी तक का रिटर्न मिला है. रिसर्च फर्म का मानना है कि गोल्ड का इक्विटी से निगेटिव रिलेशनशिप है. यही वजह है कि गिरते स्टॉक मार्केट के बावजूद सोने में लगातार तेजी देखने को मिली है.
दिवाली तक बढ़ सकती है कीमतें?
एजेंल ब्रोकिंग के कमोडिटी और करेंसी ट्रेड के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता के मुताबिक, दिवाली तक सोने की कीमत 39500-40,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के बीच बनी रह सकती हैं. वहीं, कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि दिवाली तक सोने में डिमांड आने से भाव 41,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक भी जा सकता है. कमोडिटी एक्सपर्ट्स का कहना है कि दिवाली पर सोने का भाव 38,000 रुपए प्रति 10 ग्राम आ सकता है.
क्या हो रणनीति?
एक्सपर्ट्स मानते हैं कि मौजूदा स्तरों से सोने में थोड़ी-थोड़ी खरीदारी की जा सकती है. आप हर महीने गोल्ड ईटीएफ का यूनिट खरीद सकते हैं. इस समय गोल्ड ईटीएफ की एक यूनिट 3470-3500 रुपए में मिल रही है. अगर आप आधे ग्राम की यूनिट खरीदना चाहें, तो यह अभी मिल सकती है. आप हर महीने कम से कम एक यूनिट की खरीदारी से शुरुआत कर सकते हैं. हर महीने थोड़ा-थोड़ा सोना खरीदने की इस रणनीति के जरिए जहां एक तरफ सोने में आपका एक्सपोजर बढ़ेगा, वहीं भविष्य के लिए पूंजी भी तैयार होगी.
03:52 PM IST