Gold Price in India: सस्ता हुआ सोना और चांदी, खरीदारी से पहले चेक कर लें आज भाव
Gold Price in India: अमेरिकी महंगाई के आंकड़े जारी होने से ग्लोबल कमोडिटी मार्केट में तेज हलचल है. बुलियन मार्केट में सोने और चांदी की कीमतों में नरमी देखने को मिल रही है.
Gold Price in India: अमेरिकी महंगाई के आंकड़े जारी होने से ग्लोबल कमोडिटी मार्केट में तेज हलचल है. बुलियन मार्केट में सोने और चांदी की कीमतों में नरमी देखने को मिल रही है. यह गिरावट विदेशी मार्केट के साथ घरेलू वायदा बाजार में भी है.
MCX पर सोने का भाव करीब 100 रुपए गिर गया है. 10 ग्राम सोना अब 58769 रुपए पर ट्रेड कर रहा है. इसी तरह चांदी की कीमतों में भी 125 रुपए सस्ती हो गई है. MCX पर एक किलोग्राम 69855 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रही है.
इंटरनेशनल मार्केट में सोना-चांदी
इंटरनेशनल स्पॉट मार्केट में सोने और चांदी की कीमतों में भी गिरावट है. कॉमैक्स पर सोने का भाव 1944 डॉलर प्रति ऑन्स पर ट्रेड कर रहा है. इसी तरह चांदी की कीमतों में भी नरमी देखने को मिल रही है. कॉमैक्स पर चांदी का भाव 22.70 डॉलर प्रति ऑन्स पर कारोबार कर रही है.
बुलियन मार्केट पर एक्सपर्ट
TRENDING NOW
कमोडिटी एक्सपर्ट के मुताबिक बुलियन मार्केट में आगे तेजी देखने को मिल सकती है. यही वजह है कि कुंवरजी के रवि दियोरा ने कहा कि MCX पर चांदी में खरीदारी करें. सितंबर कॉन्ट्रैक्ट के लिए उन्होंने 70700 रुपए प्रति किलोग्राम का टारगेट दिया है. इसके अलावा 69300 रुपए का अपसाइड टारगेट भी दिया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:56 AM IST