सोने-चांदी में बड़ी गिरावट, सोना रिकॉर्ड हाई से ₹4,000 और सिल्वर करीब ₹10,000 सस्ता, जानें ताजा रेट
Gold Price Today: रिकॉर्ड हाई से मेटल्स में बहुत गिरावट आ चुकी है. ग्लोबल बाजारों में सोना दो हफ्तों के निचले स्तर पर चल रहे हैं. भारतीय वायदा बाजार में रिकॉर्ड हाई से लगभग 4,000 रुपए गिरने के बाद सोने की कीमतें लगातार दबाव में हैं.
Gold Price Today: सोने-चांदी में लगातार दबाव बना हुआ है. इस हफ्ते मेटल्स लगातार गिरावट पर चल रहे हैं. रिकॉर्ड हाई से मेटल्स में बहुत गिरावट आ चुकी है. ग्लोबल बाजारों में सोना दो हफ्तों के निचले स्तर पर चल रहे हैं. भारतीय वायदा बाजार में रिकॉर्ड हाई से लगभग 4,000 रुपए गिरने के बाद सोने की कीमतें लगातार दबाव में हैं. गुरुवार (27 जून) को MCX पर सोना 108 रुपये (-0.15%) की गिरावट के साथ 70,981 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. कल इसमें 71,089 रुपये पर क्लोजिंग हुई थी. वहीं, चांदी 385 रुपये की गिरावट लेकर चल रहा था. और 86580 रुपये प्रति किलोग्राम पर दर्ज हुआ. कल ये 86,965 पर बंद हुआ था.
रिकॉर्ड हाई से कितना गिरा सोना?
अगर रिकॉर्ड हाई की बात करें तो मई में सोना 74,600 के ऊपर गया था, वहां से ये लगभग 4,000 रुपये गिर चुका है. वहीं चांदी ने 96,600 का लेवल छुआ था, वहां से इसमें लगभग 10,000 रुपये की गिरावट आ चुकी है. चीन की ओर से सोने में खरीदारी पर रोक और मांग में गिरावट से सोने पर दबाव बना हुआ है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना डॉलर में मजबूती और बॉन्ड यील्ड में तेजी के चलते सोना कल 1 पर्सेंट गिर गया था. इस हफ्ते अमेरिका के महंगाई के आंकड़े आने वाले हैं, जिसपर निवेशकों की नजर है. स्पॉट गोल्ड 0.8% गिरकर 2,301 डॉलर पर पहुंच गया, 10 जून के बाद ये सबसे निचला स्तर है. यूएस गोल्ड फ्यूचर में 0.8% की गिरावट आई थी और ये 2,313 डॉलर प्रति औंस पर पहुंचा था.
सर्राफा बाजार में भी गिरावट
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
वैश्विक स्तर पर बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 250 रुपये के नुकसान के साथ 72,300 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 72,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी पिछले बंद भाव के मुकाबले 900 रुपये की गिरावट के साथ 90,600 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी. पिछले कारोबारी सत्र में यह 91,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
10:59 AM IST